बीते बुधवार को करियप्पा ग्राउंड में एक ऐतिहासिक घटना घटी. आर्मी डे पर पुरुषों के दस्ते की परेड हो रही थी और इस परेड को लीड किया कैप्टन तान्या शेरगिल ने.


एक रिपोर्ट के अनुसार बचपन से ही देश के देश के लिए कुछ कर गुज़रने की सोच के साथ बड़ी हुई तान्या को जब कुछ अलग करने का मौका मिला तो उन्होंने वो सहर्ष स्वीकार कर लिया.  

आर्मी कॉर्प्स ऑफ़ सिग्नल्स की कैप्टन तान्या पुरुषों के दस्ते को लीड करने वाली पहली महिला हैं.


ख़ाकी वर्दी और हाथ में तलवार लिये तान्या दर्शक दीर्घा की ओर बढ़ीं.  

Times of India

तान्या गणतंत्र दिवस पर भी परेड को लीड करेंगी. ये पहली बार नहीं होगा जब किसी महिला अफ़सर ने गणतंत्र दिवस की परेड लीड की हो. 


एक रिपोर्ट के मुताबिक़, चेन्नई के ऑफ़िसर्स ट्रेनिंग अकैडमी की पासआउट तान्या के घर पर खाने के टेबल से लेकर सुबह की सैर तक पर भी आर्मी की कहानियां शेयर की जाती थीं. 

मैंने इंजीनियरिंग कोर्स के फ़ाइनल ईयर में कोर्स में एप्लाई किया था और मेरा सिलेक्शन हो गया. ओटीए में ट्रेनिंग के बाद 2017 में कॉर्प्स ऑफ़ सिग्नल्स में मेरी कमीश्निंग हुई. Parade Adjutant के लिए जब सिलेक्शन हो रहे थे तब मुझे पता था कि मेरा सिलेक्शन होगा. मुझे पता था कि परेड के इतिहास में वैसा करने वाली मैं पहली महिला बनूंगी. 

-कैप्टन तान्या शेरगिल

Deccan Herald

तान्या के इतिहास रचने पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-