Celebrate Valentines Day As Cow Hug Day: वैलेंटाइन्स डे आने वाला है, आशिक़ी का खुमार छाने वाला है और कलाकारों का झुंड प्रेमी जोड़ों पर डंडे बरसाने वाला है. हां बे… अपने मुलुक में यइच पंगा है. बिना भसड़ कुछ होने काइच नहीं. ऊपर से एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ़ इंडिया (AWBI) ने नया शिगूफ़ा छोड़ा है. बोल रहे कि इस बार वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) को ‘काऊ हग डे’ (Cow Hug Day) के रूप में सेलिब्रेट करो. यानि सनम को किनारे कर गौ-माता को गले लगाओ. सम्मान दो.

telegraphindia

Celebrate Valentines Day As Cow Hug Day

रिपोर्ट्स के मुताबिक, AWBI की तरफ़ से एक अपील की गई है. पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य पालन विभाग के निर्देश पर सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से ये अपील जारी की गई है. इसमें देश में गाय प्रेमियों से 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाने को कहा गया है.

साथ ही इसमें लिखा है कि ये देखते हुए कि समय के साथ पश्चिमी संस्कृति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग विलुप्त होने के कगार पर हैं… इसलिए सभी गौ प्रेमी भी गौ माता के महत्व को ध्यान में रखते हुए 14 फरवरी को ‘Cow Hug Day’ के रूप में मनाएं और जीवन को खुशहाल और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर बनाएं.

ऐसी भावुक अपील पढ़ने के बाद मेरी आंखों में तो आंसू आ गए. मगर फिर भी अपन ने देखना चाहा कि Twitter पर लोग कैसे-कैसे ‘काउ हग डे’ (Cow Hug Day) मनाने की योजना पर काम कर रहे.

आइए आप भी देख लीजिए

बताओ ये ट्विटर वासी कितने गंदे हैं. एक अच्छी पहल का भी मज़ाक बना कर रख देते.

ये भी पढ़ें: #LoveKiBoundary: प्यार की भी होती हैं कुछ हदें, ये बात इन 7 तरह की रिलेशनशिप बाउंड्रीज़ से समझें