Cerebral Aneurysm : चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping से जुड़ी एक ख़बर इस दौरान काफ़ी चर्चा में है कि वो एक घातक दिमाग़ी बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीमारी का नाम Cerebral Aneurysm है, जो कि जानलेवा बीमारी है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस बीमारी की वजह से चीनी राष्ट्रपति पिछले साल के अंत में अस्पताल में भर्ती भी हुए थे. हालांकि, चीन ने आधिकारिक तौर पर Xi Jinping के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. 

लेकिन, उनके स्वास्थ्य के बारे में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि उन्होंने COVID-19 के फैलने के बाद से बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक तक विदेशी नेताओं से मिलने से परहेज़ किया था. 
आइये, इस लेख में जान लेते हैं कि आख़िर क्या है सेरेब्रल एन्यूरिज्म, सेरेब्रल एन्यूरिज्म के लक्षण, सेरेब्रल एन्यूरिज्म के कारण और Treatment of Cerebral Aneurysm.   

आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं Cerebral Aneurysm बीमारी के बारे में.   

सेरेब्रल एन्यूरिज़्म क्या है – What is Cerebral Aneurysm in Hindi   

stroke

सेरेब्रल एन्यूरिज्म को आसान शब्दों में समझें, तो ये वो मेडिकल कंडीशन है जब मस्तिष्क यानी ब्रेन में मौजूद कोई रक्त वाहिका (Blood Vessel) कमज़ोर हो जाती है और वो रक्त के जमाव के साथ फूल जाती है. ये स्थिति ही सेरेब्रल एन्यूरिज़्म या ब्रेन एन्यूरिज़्म के नाम से जानी जाती है. वहीं, इस स्थिति को Berry Aneurysms भी कहा जाता है, क्योंकि फूली हुई रक्त वाहिका का आकार कुछ बेरी समान हो जाता है. आगे जानिए सेरेब्रल एन्यूरिज्म के कारण और सेरेब्रल एन्यूरिज्म के लक्षण.  

सेरेब्रल एन्यूरिज़्म के कारण – Causes of Cerebral Aneurysm in Hindi 

news-medical

सेरेब्रल एन्यूरिज़्म के पीछे विभिन्न कारण ज़िम्मेदार हो सकते हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं :

हेल्थ विषयों पर लिखने वाली हेल्थलाइन वेबसाइट के अनुसार, सेरेब्रल एन्यूरिज्म की स्थिति मस्तिष्क में धमनी की दीवारों में संरचनात्मक परिवर्तन के कारण पनपती है. इन परिवर्तनों के कारण धमनी की दीवारें कमज़ोर हो जाती हैं और पतली हो जाती हैं. दीवार के पतले होने के कारण विकृति (Deformity) हो सकती है. हालांकि, इसके सटीक कारण का अभी तक नहीं पता चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि नीचे बताई गईं चीज़ें सेरेब्रल एन्यूरिज़्म का कारण बन सकती हैं : 
 1. मस्तिष्क की धमनी के भीतर लोचदार ऊतक (Elastic Tissue) का टूटना. 
 2. धमनी के माध्यम से रक्त प्रवाह से तनाव पैदा होने के कारण. 
 3. सूजन के कारण धमनी के ऊतकों में बदलाव.  

सेरेब्रल एन्यूरिज़्म के लक्षण – Symptoms of Cerebral Aneurysm in Hindi 

novanthealth

लक्षणों के ज़रिए Cerebral Aneurysm का पता लगाना तब तक मुश्किल हो सकता है, जब तक कि रक्त से भरी फूली रक्त वाहिकाएं आकार में बड़ी न हो जाएं या फट न जाएं. फिर भी इनके लक्षण नीचे दी गईं तीन अवस्थाओं के ज़रिए देखे जा सकते हैं: 

1. Unruptured Aneurysms  

Unruptured Aneurysms यानी वो अवस्था जब रक्त से भरी मस्तिष्क की रक्त वाहिका फटती नहीं है. इस दौरान ये आकार में छोटी हो सकती हैं. वहीं, आकार में छोटी रक्त वाहिका मुश्किल से ही कोई पता लगने योग्य लक्षण पैदा करती हैं. लेकिन, जब ये आकार में बड़ी हो जाती हैं, तो निम्नलिखित लक्षण पैदा हो सकते हैं, जैसे 
1. सिरदर्द 
2. आंखों के पीछे या ऊपर दर्द 
3. धुंधला दिखना 
4. Dilated Pupils यानी जब आंखों के बीच का काला भाग सामान्य से बड़ा हो जाता है.  

2. Leaking Aneurysms 

ये वो स्थिति होती है जब मस्तिष्क के अंदर रक्त से भरी फूली हुई रक्त वाहिका से लिकेज या रिसाव होने लगता है. इस स्थिति में अचानक गंभीर सिर दर्द हो सकता है. इस तरह के सिरदर्द को Sentinel Headaches के नाम से जाना जाता है. अगर ऐसा महसूस होता है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.  

3. Ruptured Aneurysms 

ये वो स्थिति होती है, जब विकृत रक्त वाहिकाएं फूट जाती हैं. इसे निन्मलिखित लक्षणों के ज़रिए पता लगाया जा सकता है : 
1. गंभीर सिरदर्द, जिसे आपने पहले कभी महसूस न किया हो 
2.गर्दन में अकड़न 
3. धुंधला दिखना या दोहरी दृष्टि 
4. प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता 
5. लटकती हुई पलकें 
6. बोलने में परेशानी होना या मानसिक स्थिति में बदलाव
7. चलने में परेशानी या चक्कर आना 
8. उल्टी या मतली 
9. बेहोशी 
नोट : ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण के सामने आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.  

सेरेब्रल एन्यूरिज्म के जोखिम कारक – Risk Factors of Cerebral Aneurysm in Hindi 

theguardian

सेरेब्रल एन्यूरिज्म किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, इसके कुछ जोखिम कारक हैं जो इसके होने के जोखिम को बढ़ाने का काम कर सकते हैं, जैसे:

1. सेरेब्रल एन्यूरिज्म की बीमारी 40 साल से ऊपर से व्यक्तियों को ज़्यादा प्रभावित कर सकती है.
2. पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ये बीमारी ज़्यादा प्रभावित कर सकती है. 
3. उच्च रक्तचाप इसका एक जोखिम कारक हो सकता है, क्योंकि ये धमनियों में रक्त के प्रेशर को बढ़ाने का काम कर सकता है. 
4. धूम्रपान की वजह से बल्ड प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे रक्त वाहिकाओं की दीवार डैमेज हो सकती है.
5. अल्कोहल का सेवन रक्तचाप बढ़ाकर रक्त वाहिकाओं में सूजन का कारण बन सकता है. 
6. मस्तिष्क की चोट जो रक्त वाहिकाओं को डैमेज कर सेरेब्रल एन्यूरिज्म का कारण बन सकती है.
7. जन्म से अगर मस्तिष्क की रक्त वाहिकाएं कमज़ोर हैं, तो आगे चलकर ये सेरेब्रल एन्यूरिज्म का कारण बन सकती हैं.
8. मस्तिष्क से जुड़ा संक्रमण भी सेरेब्रल एन्यूरिज्म का जोखिम खड़ा सकता है.   

सेरेब्रल एन्यूरिज्म का इलाज – Treatment of Cerebral Aneurysm in Hindi  

mayoclinic

अब बात करते हैं सेरेब्रल एन्यूरिज्म के इलाज के बारे में. बता दें कि सेरेब्रल एन्यूरिज्म का इलाज सेरेब्रल एन्यूरिज्म के आकार, उसकी लोकेशन, व्यक्ति की उम्र, उसकी स्वास्थ्य स्थिति, परिवार की मेडिकल हिस्ट्री और सेरेब्रल एन्यूरिज्म के फूटने के रिस्क या फूटने पर निर्भर करता है. 

वहीं, अगर सेरेब्रल एन्यूरिज्म का आकार छोटा है या वो फूटने की स्थिति में नहीं है, तो उसके लिए तुरंत ट्रीटमेंट की ज़रूरत नहीं होती है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर समय-समय पर सेरेब्रल एन्यूरिज्म को मॉनिटर कर सकते हैं, ये देखने के लिए कि उसमें कोई बदलाव आ रहे हैं या नहीं. वहीं, डॉक्टर को अगर लगता है कि ट्रीटमेंट की ज़रूरत है, तो नीचे दिए ट्रीटमेंट किए जा सकते है: 
1. सर्जरी के ज़रिए Aneurysm (रक्त से भरी हुई धमनी) तक रक्त प्रवाह को बंद किया जा सकता है. इससे Aneurysm का आकार बढ़ने और उसके फूटने का जोखिम कम हो जाता है. 

2. Flow Diverters जैसे उपकरण का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये उपकरण Stents की तरह ही होते हैं, जिन्हें हृदय में artery blockages के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. फ़्लो डायवर्टर का उपयोग तब किया जा सकता है, जब एन्यूरिज्म बड़ा हो या सर्जिकल तकनीकों का उपयोग करके इसका इलाज नहीं किया जा सकता हो. 

3. डॉक्टर लाइफ़स्टाइल में कुछ बदलाव के लिए बोल सकते हैं, जैसे 
 1. धूम्रपान और अल्कहोल के सेवन पर रोक 
2. बैलेंस डाइट, जिसमें ताज़े फल, सब्जियां व अनाज शामिल हों 
3. रोजाना व्यायाम 
 4. लो फ़ैट वाले डेयरी उत्पादों का इस्तेमाल 
5. वजन को नियंत्रित करना
 6. रक्तचाप को नियंत्रित रखना 
7. कैफ़ीन के अधिक इस्तेमाल पर रोक 
8. ड्रग्स जैसे घातक नशीले पदार्थों से दूर रहना  

सेरेब्रल एन्यूरिज्म के कारण, सेरेब्रल एन्यूरिज्म के लक्षण और सेरेब्रल एन्यूरिज्म के इलाज से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.