भारत में आपका स्वागत है. यहां टेक्नोलॉजी को भी संस्कारी होना पड़ता है. जहां हॉलीवुड की फ़िल्मों में VFX और CGI की मदद से डायनासौर और गॉडज़िला जैसी चीज़ें बनाई जाती हैं, वहीं भारत में पूरी साड़ी में लिपटी हीरोइन की नाभि तक को ढकने में CGI का इस्तेमाल होता है. खैर, जब हीरोइन को ‘दीपिका पादुकोण’ और फ़िल्म हो ‘पद्मावत’, तो कुछ भी हो सकता है.

सेंसर बोर्ड ने ‘पद्मावत’ के निर्माताओं को ‘घूमर’ गाने में रानी पद्मिनी का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण के दिखते पेट को भी ढकने का आदेश दिया है.

The Quint की रिपोर्ट के अनुसार CBFC Examining Committe ने फ़िल्म की सेंसर स्क्रीनिंग को देख कर कहा कि जिस शॉट में पेट दिख रहा है उसे हटाना होगा. लेकिन एडिटिंग के लिहाज़ से ये संभव नहीं था, इसलिए निर्देशक ने CGI के ज़रिए पेट को ढकना उचित समझा.

हालांकि कुछ सीन में एडिटिंग संभव नहीं हो सकी, इसलिए उसे पूरी तरह से हटा दिया गया. नया घूमर गाना पहले वाले से दो मिनट छोटा हो गया है.

इतनी बाधाओं को पार करने के बाद आखिर में 25 जनवरी को संजय लीला भंसाली की पद्मावत पर्दे तक पहुंच ही जाएगी.