किसी फ़िल्म में डायलॉग सुना था कि अगर दिमाग़ हो तो गंजे को भी कंघी बेची जा सकती है. मतलब दिमाग़ लगा कर बाज़ार आपको वो चीज़ें भी चिपका सकता है, जिसकी आपको ज़रूरत नहीं है.
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी ऐसी ही कोशिश की जा रही है, जिस नारियल के खोल को हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं उसे एक समझदार इंसान 55 प्रतिश्त छूट के साथ 1,635 रुपये में बेच रहा है. यानी बेचने वाले ने नारियल खोल की असली क़ीमत 3,000 रुपये लगाई थी.

इतना ही नहीं. 1,635 रुपये देने के बाद भी आपको नारियल का पूरा खोल नहीं मिलेगा.

दो लोगों ने इस नारियल के खोल का रिव्यु भी किया है. 3 यूज़र्स बताते हैं कि वो पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे, लेकिन उन्हें ये प्रोडक्ट इतना भी बुरा नहीं लगा.
Amazon पर इस बंपर डील को देख कर ट्विटर यूज़र्स अपना आपा खो बैठे.
Me thinking about the 1365 coconut shells we threw in the trash can last year 😫 https://t.co/FwbzAoiZWN
— idlemind (@simplyfilmy) January 15, 2019
Tell me it’s na real. https://t.co/PLsO89LU5Y
— Mohak (@Mohacked) January 15, 2019
Seriously? 🤷♀️ pic.twitter.com/btViUdhFbJ
— Rema Rajeshwari IPS (@rama_rajeswari) January 15, 2019
anythings and everything can be sold online at these atrocious prices and we have smart customers buying the same
— Rama Venugopal (@ramavenu) January 15, 2019
— Hardik Pandya (@Gaaandya) January 15, 2019
ऐसा नहीं है कि नारियल का खोल अकेला ऐसा सामान है, जो Amazon पर बिक रहा है. गोबर के उपले, चार लाख के हेडफ़ोन आदि भी लोग वहां बेच और ख़रीद रहे हैं.

इनके रिव्यु बॉक्स में आपको मज़ेदार कटाक्ष पढ़ने को मिलेंगे.

मैं भी सोच रहा हूं कल जितने मच्छर मारे थे उनको Amazon पर बेच दूं.