कोरोना वायरस से हमारी लड़ाई अभी भी जारी है. जहां एक तरफ लोग अपने पुराने रूटीन की तरफ़ वापस आ रहे हैं वहीं हमारे हेल्थ केयर वर्कर्स, हमारे डॉक्टर्स अभी भी दिन-रात लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं. दुनिया भर के ये सभी डॉक्टर्स कोविड-19 के ख़िलाफ़ चल रही लड़ाई की एक बड़ी क़ीमत चुका रहे हैं. कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जीवन के असल Heroes को पहचानने के लिए एक महामारी की ज़रूरत पड़ी. आज हम उन सभी Heroes को थैंक यू कहना चाहते हैं.
आइए, एक नज़र डालते हैं डॉक्टर्स, नर्सेज़ की उन सभी तस्वीरों और विडोज़ पर जो लॉकडाउन के दौरान वायरल हुई थीं.
1. चीन के वुहान में कोविड-19 मरीज़ों की देखभाल के लिए बने ख़ास अस्पताल में आख़िरी मरीज़ को डिस्चार्ज करने के बाद एक खाली बिस्तर पर लेटे Dr. Xiang
This picture aches.
— Shehi 🎨 (@ShoutingArtist) March 12, 2020
Dr. Xiang lying on a vacant bed after the last patient too was discharged from Wuhan’s hospital, #China built exclusively for treating #Covid19.
______
To the health dept around the world working tirelessly for us under dire conditions; Our Deep Respect ❤ pic.twitter.com/lHqJlwFwEA
2. वुहान के एक अस्पताल के बाहर अपने डॉक्टर के साथ सूर्यास्त देख रहे इस 87 वर्षीय कोरोना वायरस रोगी की तस्वीर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो गई थी.
What a picture. Just a patient witnessing the sunset in Wuhan. #coronavirus #Covid_19 pic.twitter.com/fP3hpefJ0I
— 𝖒𝖒𝖆𝖙𝖍𝖎𝖊𝖚 (@mmathiieeu) March 5, 2020
3. इंदौर के डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी भारत के पहले Frontline Warrior थे जिनकी मौत कोरोना वायरस से हुई थी.
India Loses First Frontline Warrior as Indore Doctor Succumbs to #COVID19
— Zeba Warsi (@Zebaism) April 9, 2020
Dr Shatrughan Panjwa, a family physician in Indore, tested positive a few days ago and today succumbed to the disease.
Rest in peace, Dr. #Coronavirusindia https://t.co/wFKllUbSFG
4. वुहान में एक नवजात बच्चे के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद उसकी देखभाल करती एक नर्स
5. ईरान से आई नर्स की इस तस्वीर में घंटों तक मास्क पहनने की वजह से चेहरे पर पड़े लाल गहरे निशान.
The face of a health care provider/a Nurse in #Iran . Working long hrs, hasn’t had a chance to take a break, taking care of patients diagnosed w Corona 🦠! His eyes look tired & watery! Wearing a mask for hrs caused red marks on his checks & nose #COVID19 https://t.co/L4OEMilwWo pic.twitter.com/mCV72VolIa
— Baharak (@Baharak_Irani) March 9, 2020
6. नवजात शिशु द्वारा डॉक्टर का मास्क हटाने वाली ये वायरल फ़ोटो दुबई के डॉक्टर Samer Cheaib की है. कैप्शन में डॉक्टर ने लिखा, ‘हम सबको बस एक संकेत चाहिए कि हम जल्द ही मास्क उतारेंगे.’
7. इटली की नर्स Alessia Bonari लोगों से अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए घर पर रहने की गुज़ारिश करती हैं. इस पोस्ट में वो बताती हैं कि उन्हें हर वक़्त कोरोना होने का डर लगा रहता है. PPE किट पहनने के बाद उन्हें बेहद पसीना आता है. वह अगले 6-7 घंटे तक बाथरूम नहीं जा सकती न पानी पी सकती हैं. वो बताते हैं कि यह कितना मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से थकाऊ है. मगर उनके फ़र्ज़ के आगे कुछ नहीं!!
8. डॉ. अनूप सेनापति सिलचर मेडिकल कॉलेज, असम में Covid-19 मरीज़ों का हौंसला बढ़ाने के लिए डांस करते हुए.
Meet my #COVID duty colleague Dr Arup Senapati an ENT surgeon at Silchar medical college Assam .
— Dr Syed Faizan Ahmad (@drsfaizanahmad) October 18, 2020
Dancing infront of COVID patients to make them feel happy #COVID19 #Assam pic.twitter.com/rhviYPISwO
9. एक कोरोना मरीज़ को सांत्वना देते हुए डॉ. जोसेफ़ वरॉन
10. मुंबई के एक आइसोलेशन सेंटर में COVID- 19 मरीज़ को फिज़िकल थेरेपी देते हुए डॉ. सुशांत पागारे.
11. Frontline Warriors को शुक्रिया कहने के लिए हेलीकॉप्टर से उन पर बरसते फूल
12. PPE Kit में घंटों मरीज़ों की देखभाल करने के बाद पसीने में नहाए हुए डॉ. अरंग नारंगोडा और डॉ. दमयंती इदम्पतिया.
Dr Eranga Narangoda (right) and Dr Damayanthi Iddampitiya (left), drenched in sweat from wearing personal protective equipment (PPE) suits, at the end of a long day at work at the IDH. #COVID19 #lka
— Roar LK (@Roarlk) March 17, 2020
Photo credits Dr Hasitha Attanayake|Special thanks Dr Ashwini de Abrew. pic.twitter.com/5IINZs0RnW
13. कोरोना वायरस से लड़ते हुए डॉक्टर्स वायरस के ख़तरे की वजह से परिवारवालों से दूर रहने पर मजबूर थे. भोपाल के डॉ. सचिन नायक ने परिवार से दूरी बनाए रखने केलिय अपनी कार को ही घर में बदल लिया.
Salute to this CoronaWarrior 🙏 Dr Sachin Nayak from Bhopal, who has turned his car into his home to quarantine himself from his family as he fights the virus every day!#IndiaFightsCoronavirus pic.twitter.com/5irlL2g6Hu
— अद्वैता काला Advaita Kala 😷 (@AdvaitaKala) April 7, 2020
14. पीपीई किट पहने फर्श पर थककर बैठी एक नर्स की तस्वीर असम के खानापारा COVID-19 केयर सेंटर की है.
A heartfelt picture of a Nurse from Khanapara(Assam) Covid center:
— Ron Bikash Gaurav (@BikashRon) July 8, 2020
Temperature of Guwahati is around 32°. Now, just imagine the pain they are going through.
Still, Some politicians/People are speaking Rabish.
Proud of our @nhm_assam Warriors. pic.twitter.com/BcDH1pRlPY
15. दिल्ली के एक डॉक्टर, सैयद फ़ैज़ान अहमद ने अपनी हाथ की फ़ोटो अपलोड करके बताया है कि PPE किट में रहने से शरीर का क्या होता है.
My hands after doffing #PPE due to profuse sweating in extremely humid climate.#COVID19 #Covidwarrior #Doctor pic.twitter.com/wAp148TkNu
— Dr Syed Faizan Ahmad (@drsfaizanahmad) August 24, 2020
16. राजीव गांधी सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. अजीत जैन लगभग 6 महीने के बाद अपने परिवार से मिले.
17. लोगों के बीच ख़ुशियां बांटने, हौसला बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए देशभर के 60 डॉक्टर्स ने Pharrel Williams के गाने ‘Happy’ पर डांस किया.
18. तमिलनाडु की एक नर्स, एस. विनोथिनी गर्भवती होने के बावजूद 250 किलोमीटर का सफ़र तय कर कोरोना के मरीज़ों की मदद के लिए पहुंची.
19. पाकिस्तान के एक अस्पताल का नज़ारा जहां मरीज़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए डांस करते डॉक्टर्स
Beautiful Scenes in DHQ Muzzafargarh, Dr Saddam Hussain dancing with #COVIDー19 Patients to cheer them up. ♥
— Ahmad Baig (@MAhmedbaig) April 10, 2020
BIG SALUTE To our front line Warriors–Doctors, Nurses, medical staff, helpers, Everyone! 👏
pic.twitter.com/Zjzya77Y2h
20. Dr. Li Wenliang जिन्होंने कोरोना वायरस को लेकर अपने सहकर्मियों को चेतावनी दी थी. वह इस जानलेवा वायरस से जंग हार गए.
21. स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए PPE किट पहने ‘गर्मी’ गाने पर डांस करती डॉ. ऋचा नेगी.
22. Pfizer वैक्सीन बनाने वाले प्रोफ़ेसर उगुर साहिन और 53 साल की डॉ. ओज़लेम ट्यूरिक.
This is Ozlem Tureci and Ugur Sahin – the couple behind Biontech (the firm working alongside Pfizer).
— Dan Walker (@mrdanwalker) November 10, 2020
Their company is worth £16.6 billion but Ugur still cycles to work. Colleagues say they are dedicated to vaccine research & even spent time in the lab on their wedding day
💉🙌🏻 pic.twitter.com/14XfZwfOPi
असल हीरो स्टेथोस्कोप पहनते हैं, आप सभी को शुक्रिया !!