कोरोना वायरस का ख़तरा पूरे विश्व पर मंडरा रहा है. हर रोज़ सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक 1,016,408 लोग इस ख़तरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 53,238 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं, 213,133 मरीज़ों ने इस वायरस को मात भी दी है. 

nytimes

जानिए किस क़दर दुनिया पर क़हर बरपा रहा है कोरोना वायरस- 

-अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. यहां 245,373 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 6095 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. गुरुवार को ही यहां 29874 नए केस सामने आए हैं. जबकि 968 लोगों की जान गई. शुक्रवार को यहां अब तक 494 नए केस सामने आए हैं और 25 लोगों के मरने की ख़बर है. 

-इटली में 115,242 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 13,915 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को यहां 4668 नए केस सामने आए हैं, जबकि 760 लोगों के मरने की ख़बर है. 

-स्पेन में 112,065 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 10,348 लोगों की जान चली गई. गुरुवार को यहां 7947 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 961 लोगों की मौत हो गई. 

deccanherald

-जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख़्या 84,794 है. वहीं, 1,107 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. 2 अप्रैल को यहां 6813 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं, जबकि 176 मौतें दर्ज़ की गईं. 

-चीन में कोरोना मरीजों की संख़्या 81,620 है. वहीं, 3,322 मौतें अब तक हो चुकी हैं. शुक्रवार को यहां 31 नए केस सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत की ख़बर है. 

-फ़्रांस में 59,105 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, 5,387 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. गुरुवार को यहां 2116 नए संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं, जबकि 1355 लोगों की मौत हुई है. 

ft

-ईरान में 50,468 लोगों संक्रमित हैं और 3,160 मौतें हुई हैं. गुरुवार को यहां 2875 नए मामले देखने को मिले हैं, जबकि 124 लोगों के मौत की ख़बर है. 

-कोरोना से संक्रमित लोगों की संख़्या ब्रिटेन में 33,718 हो चुकी है. वहीं, 2,921 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 2 अप्रैल को यहां 4244 नए मामले देखने को मिले हैं और 569 मौतें दर्ज़ की गई हैं. 

straitstimes

-स्विट्जरलैंड में 18,827 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं और 536 लोगों अब तक इसका शिकार हो चुके हैं. गुरुवार को यहां संक्रमण के 1059 नए मामले सामने आए हैं और 48 मौतें हुई हैं. 

-तुर्की में 18,135 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 356 मरीज़ों की जान जा चुकी है. 2 अप्रैल को यहां 2456 नए संक्रमित लोग सामने आए हैं, जबकि 79 मौतें हुई हैं. 

भारत में हालात- 

reuters

भारत में भी इस वक़्त स्थिति काफ़ी ख़राब चल रही है. यहां 2,567 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, 72 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को यहां 545 संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं, जबकि 14 मौतें दर्ज़ की गईं. बता दें, शुक्रवार को अब तक 24 नए केस सामने आ चुके हैं.