Serum Institute of India के CEO अदार पूनावाला ने बीते गुरुवार को बताया कि हेल्थकेयर वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को फरवरी 2021 तक कोविड-19 वैक्सीन (Covishield) मिल जाएगी और अप्रैल 2021 तक आम जनता तक वैक्सीन पहुंच जाएगी.

The Telegraph

Hindustan Times Leadership Summit में पूनावाला ने कहा कि 2024 तक हर नागरिक को वैक्सीन की 2 डोज़ मिल जाएंगी. 

भारत सरकार को ये सस्ते दरों पर मिलेगी. हम इस वैक्सीन की क़ीमत मार्केट में मौजूद अन्य वैक्सीन से कम रखने की कोशिश कर रहे हैं.  

-अदार पूनावाला

USA Today

वैक्सीन को लेना कितना सुरक्षित रहेगा, इस सवाल पर पूनावाल ने कहा  

हमें इंतज़ार करना होगा और रिज़ल्ट्स देखने होंगे. देढ़ महीने में वैक्सीन की Efficacy और Immunogenicity के रिज़ल्ट आ जाएंगे. 

-अदार पूनावाला

Covishield को University of Oxford और AstraZeneca ने डेवेलप किया है.  

जैसे ही UK की MHRA (Medicines and Healthcare Products Regulatory Agency) और यूरोप की EMEA (European Medicines Agency) वैक्सीन को एमरजेंसी यूज़ के लिए अप्रूव कर देती है हम DGCI (Drug Controller in India) को एप्लीकेशन भेज देंगे. 

-अदार पूनावाला

Forbes

पूनावाला ने ये भी बताया कि अभी उनके पास एक महीने में 50-60 मिलियन डोज़ की कैपासिटी है जो फरवरी में बढ़कर 100 मिलियन डोज़ हो जाएगी.