चुनाव जीतने के लिए नेता कई तिकड़म भिड़ाते हैं और ये काम दुनियाभर के नेता करते हैं. कोई मुफ़्त की शराब बांटता है, तो कोई पैसे. कोई फ़सल काटने लगता है, तो कोई ग़रीबों के साथ खाने बैठ जाता है.

डेनमार्क के एक नेता इस तिकड़म में अलग लेवल पर चले गए. Time की रिपोर्ट के अनुसार, Center-Right Liberal Alliance Party के सांसद Joachim B. Olsen ने Pornhub पर विज्ञापन डाला है.

एक फ़ेसबुक पोस्ट द्वारा Joachim ने इस बात की पुष्टि की.
Fox News के अनुसार Joachim ने कहा कि चुनाव प्रचार काफ़ी सीरियस चीज़ है, पर थोड़ी मज़ाक-मस्ती होनी चाहिए.
Joachim ओलंपिक में शॉर्ट पुट में हिस्सा ले चुके हैं. डेनमार्क में 5 जून को चुनाव होने हैं.
ADVERTISEMENT

अपने यहां के नेता क्या इनसे सीख लेंगे? मज़ाक कर रहे हैं, हमारे नेता Pornhub के बारे में जानते नहीं हैं.