दिल्ली के आर्टिस्ट ने मां दुर्गा की छवि को बुर्क़ा में दिखाया. PARAMSahib नामक इस आर्टिस्ट ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें डाली थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों में काफ़ी नाराज़गी दिखी. 

लोगों ने ट्विटर पर न सिर्फ़ आर्टिस्ट को, बल्कि उसके परिवार वालों को भी भर-भर के गालियां दीं- 

लोगों में बढ़ती नाराज़गी को देखते हुए आर्टिस्ट ने माफ़ीनामा डाला और पोस्ट हटा लिया.


‘परम साहिब और उनकी टीम के तरफ़ से हम ये बताना चाहते हैं कि हमने दुर्गा आर्टवर्क को हटा लिया है, इस आर्टवर्क का किसी व्यक्ति, धर्म या भावना को ग़लत तरीके से दिखाने के इरादे से नहीं बनाया गया था. 
बीते दो दिनों में हमारे परिवार, दोस्तों और दिल्ली ऑफ़िस में कई मौत की धमकियों वाले फ़ोन कॉल और पत्थरबाज़ी हुई हमने पुलिस से मदद और सुरक्षा मांगी. हम धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए माफ़ी मांगते हैं. 
हम ये बताना चाहते हैं कि बतौर आर्टिस्ट हम कई बार भावनाओं में बह जाते हैं, हमारा इरादा देवी की आड़ में कोई और संदेश देना नहीं था. हम बस नारी शक्ति की बात कर रहे थे. 
जिनकी भी भावनाएं आहत हुई हैं उनसे हमारी अपील है कि इस बात को जाने दें और त्यौहार को मनाएं. 
2020 के बेहद मुश्किल साल रहा है और हम किसी के प्रति नफ़रत न जताते हुए मांगते हैं’  

 PARAMSahib एक बेहतरीन आर्टिस्ट हैं, सुबूत के तौर पर कुछ आर्ट वर्क्स देखिए-  

View this post on Instagram

Chakki Or Bimla Randi Or Savitri Khusra Or Rani Hijra Or Laxmi Shikhandi Or Sulekha . . A country’s will to make strict laws for every kind of person / community / gender to assure that they don’t feel alienated and have to fight for their Basic rights , shows how much they want to progress and practise what they preach ! . . We give them ( TRANSGENDER / LGBTQ COMMINUITY ) a new name everytime they come around . Their( transgender’s ) blessings are counted as auspicious but we shun them , abuse them and disregard them by calling names . Truth be told , they exist and are very much a part of the society and have 100 percent full right to have a share in everything defined for a Man And Woman by nature and by its country by laws ! . . This artwork is a part of my series for TRANSGENDER people in the wake of fighting and for the law makers to drill that they are no different to be not given their rights ! . . . Artwork @parambanana . . . . . . #paramsahib #art #artistsoninstagram #artist #doodlesofinstagram #doodleart #bride #transgender #transgenderart #men #mensfashion #digitalillustration #procreate #blog #gay #style #indian #international #illustrator #gayart #illustrationartists #fashion #pridemonth #pride🌈 #fashionillustration #digitalart #vector #vectorart #nonbinaryartist #art #illustration @that_desi_feminist

A post shared by PARAMSahib (@parambanana) on