दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्होंने ख़ुद को घर में ही क्वारन्टीन कर लिया था. लेकिन कल रात उन्हें तबियत ख़राब होने के चलते अस्पताल में एडमिट किया गया है.

मनीष सिसोदिया को बुधवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ़ होने के चलते दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. फ़िलहाल उनका इलाज अस्पताल में हो रहा है. 

indianexpress

बीते 14 सितंबर को उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं. इससे पहले जून में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोरोना का संक्रमण हुआ था. एक सप्ताह तक दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में उनका इलाज होने के बाद वो कोरोना मुक्त हो गए थे. 

thehindu

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2.5 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. अब तक वहां पर कोरोना वायरस से 5051 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 2,16,401 तक पहुंच गई है.