Delhi Winter Photos : देश की राजधानी दिल्ली में इस बार कड़ाके की ठंड ने पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. पूरा शहर कोहरे की चादर ओढ़े हुए है. आलम तो ये हो गया है कि दिल्ली में आया नगर का तापमान शिमला से भी नीचे चला गया है. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के आया नगर का तापमान 1.8 °C और शिमला का 2°C दर्ज किया गया. लोग ठिठुर कर अपने घर की कंबल-रजाई में दुबके पड़े हैं. 

ऐसे में ट्विटर पर दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को दर्शाती तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. आज हम आपको #ChillHaiDilli कैम्पेन में आपको दिखाते हैं कि दिल्ली में पड़ रही हांड कंपा देने वाली सर्दी की तस्वीरें. 

1. चारों-तरफ़ कोहरा ही कोहरा.

Delhi Winter Photos
twitter

ये भी पढ़ें: #ChillHaiDilli: ये 7 विंटर एक्टिविटी कर लो फिर देखो कैसे दिल्ली की सर्दी से दिल लग जाता है

2. सड़क किनारे अलाव के ज़रिए सर्दी से राहत लेते लोग.

twitter

3. सर्दी में भी दिल्ली की एक अलग ही ख़ूबसूरती है.

twitter

4. सर्दी ने रात में Visibility की गुंजाइश बहुत कम कर दी है.

twitter

5. पर्यटन स्थल भी सर्दी की वजह से सुनसान पड़े हुए हैं.

https://twitter.com/anubhachopra/status/1608537257815801860

ये भी पढ़ें: #ChillHaiDilli: आज़ादी से पहले के दिल्ली के वो 7 रेस्टोरेंट्स जो आज भी हैं काफ़ी मशहूर

6. सर्दी में प्रकृति भी कुछ अलग ही रंग बिखेरती है.

7. इस सर्दी में सबसे ज़्यादा ग़रीबों का हाल बेहाल है.

8. सर्दी की वजह से चाय की दुकानों पर भीड़ लगी रहती है.

9. हिल स्टेशन जाने की क्या ज़रूरत, जब ख़ुद आपका शहर ही हिल स्टेशन वाला फ़ील दे रहा हो.

10. आजकल दिल्लीवाले ऊपर से नीचे तक ऊनी कपड़ों से ढके नज़र आते हैं.