क्रिएटिव

अति क्रिएटिव
हम हिन्दुस्तानी… हम हिन्दुस्तानी

कोई शक़ नहीं. जुगाड़ से मज़े कैसे करने है ये टैलेंट कूट-कूट कर भरा है! 
इसका एक और सुबूत मिल गया इंटरनेट पर देसी अवेंजर्स के वीडियो से. 

रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मार्वेल स्टूडियोज़ के अवेंजर्स की कतई धांसू कॉपी की है अपने यहां के लौंडों ने.

रिवर्स में चल रहे इस वीडियो में लड़कों ने गैजेट्स भी जुगाड़ से बना डालें.  
इस सीन से सभी को अवेंजर्स ऐंडगेम याद आ जाएगा! 

लोगों की प्रतिक्रिया-