भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, महेन्द्र सिंह धोनी ने क्रिकेट पिच पर कई कारनामे किए हैं. लेकिन कैप्टन कूल ने असल ज़िन्दगी में भी सेंचुरी मार दी है.

HT की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2017-18 में झारखंड में सबसे ज़्यादा आयकर धोनी ने भरा है. 12.17 करोड़ का टैक्स भरकर धोनी ने सबके लिए एक उदाहरण स्थापित किया है.
झारखंड में इनकम टैक्स के चीफ़ कमीशनर, वी. महालिंगम ने बताया,
धोनी ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 10.93 करोड़ का टैक्स भरा था. लेकिन उस साल वो सबसे अधिक आय कर भरने वाले व्यक्ति नहीं थे.

न सिर्फ़ झारखंड में, बल्कि बिहार में भी धोनी सबसे ज़्यादा टैक्स भरने वाले व्यक्ति बन गए हैं.
हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के साथ हुई वन डे सीरिज़ में हार का सामना किया और धोनी की स्लो बैटिंग को भी इसका कारण बताया गया.

इसी के साथ धोनी के क्रिकेट में भविष्य पर टिप्पणियां भी की गई.
2015 की फ़ोर्ब्स की लिस्ट में धोनी 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे. बीसीसीआई की A List में आते हैं धोनी. कप्तानी छोड़ दी, मैच में प्रदर्शन थोड़ा फ़ीका भी रहा लेकिन धोनी ने असल ज़िन्दगी के मैच को ज़रूर जीत लिया है.