आम बोलचाल में हम बहुत से ऐसे शब्द इस्तेमाल करते हैं, जिनके असल मतलब हमें पूरी तरह पता नहीं होते. हालांकि, लोगों को इससे कुछ ख़ास फ़र्क भी नहीं पड़ता. क्योंकि सुनने वाले भी उन शब्दों का वैसा ही इस्तेमाल करते आ रहे होते हैं. मसलन, आप कोर्ट जाते हैं, तो कई बार आपने वकीलों के लिए कभी Lawyer तो कभी एडवोकेट का इस्तेमाल होते सुना होगा. वैसे ही जज और मजिस्ट्रेट को भी हम एक ही समझते हैं.
ये भी पढ़ें: अगर आपको भी लगता है कि CV और Résumé एक होते हैं, तो दोनों में ये अंतर अच्छे से समझ लो
लेकिन आज जान लीजिए इन दोनों में भी अंतर होता है. एक Lawyer और एडवोकेट और एक जज और मजिस्ट्रेट दोनों ही अलग-अलग होते हैं. ये अंतर क्या है, आज हम आपको यही बताएंगे.
क्या होता है Lawyer और एडवोकेट में अंतर ?
जबकि एडवोकेट वो होता है, जिसने क़ानून की पढ़ाई भी की है और वो दूसरे व्यक्ति के लिए कोर्ट में अपनी दलील भी देते हैं. यानि जो कोर्ट में हमारे लिए दलील देता या केस लड़ता है, उसे एडवोकेट कहा जाता है. इसके अलावा, उसे बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. बार काउंसिल की एक परीक्षा भी होती है, जिसे एक Lawyer को पास करना पड़ता है, तब वो एडवोकेट बनता है.
जज और मजिस्ट्रेट में क्या अंतर होता है?
जज और मजिस्ट्रेट में पदक्रम और शक्तियोंं का अंतर होता है. मजिस्ट्रेट के कई स्तर होते हैं. मसलन, CJM यानी चीफ़ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट सबसे ऊपर का पद होता है. एक जिले में एक CJM होता है. वैसे सब-जज भी होते हैं, जो रैंक में CJM के बराबर होते हैं. फ़र्क बस इतना है कि ये सिर्फ़ सिविल मामले देखते हैं, जबकि CJM क्रिमिनल केस.
CJM के नीचे मुंसिफ़ और मजिस्ट्रेट होते हैं. हाईकोर्ट जिसे मुंसिफ़ का चार्ज देंगे, वो सिविल मामले देखेंगे. वहीं, क्रिमिनल केस देखने वाले मजिस्ट्रेट कहलाते हैं. मजिस्ट्रेट में कार्यपालक मजिस्ट्रेट, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, मजिस्ट्रेट फर्स्ट, सेकेंड श्रेणी या मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पद आदि शामिल है. मजिस्ट्रेट एक जज की तरह कानूनी मामलों को संभालता है, लेकिन जज के रूप में उतनी शक्ति नहीं रखता है. वो फांसी या उम्रकैद की सजा नहीं दे सकते.
वहीं, CJM के ऊपर जज होते हैं. जज की रैंक में डिस्ट्रिक्ट जज और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (ADJ) आते हैं. इस लेवल पर सिविल मामले देखने वाले जज को डिस्ट्रिक्ट जज बोलते हैं. लेकिन यही जज जब क्रिमिनल मामले देखते हैं तो उन्हें कहते हैं सेशन जज. जज एक ही होता है, जो दोनों तरह के मामलों की सुनवाई करता है. इसके अलावा जज में सेशन जज, हाईकोर्ट जज, सुप्रीम कोर्ट जज आदि पद होते हैं.