डॉक्टर्स को ऊपरवाले का दूसरा रूप कहा जाता है. कानपुर के रामा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर्स ने इस बात को एक दफ़ा फिर से साबित कर दिखाया है.
इस अस्पताल के चिकित्सकों ने एक वृद्ध के पेट से स्टील का ग्लास निकाला है.

औरया ज़िले के रामदीन पेट दर्द की शिकायत लेकर इस अस्पताल में पहुंचे थे. सीनियर सर्जन दिनेश कुमार ने मरीज़ को मेडिकल टेस्ट्स करवाने के निर्देश दिए. रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई कि रामदीन के पेट में स्टील का ग्लास है.
TOI के अनुसार, मरीज़ ने अपनी बाइक बेचकर 50 हज़ार रुपए जमा किए थे. बदमाशों ने उसे बुरी तरह मारकर वो रुपए छीन लिए.
बेहोश रामदीन के Anus में उन बदमाशों ने ग्लास डाल दिया. घटना के बाद रामदीन को पेट में भयंकर दर्द होने लगा और वो 26 जून को अस्पताल पहुंचा.

इस करिश्माई ऑपरेशन का श्रेय जाता है डॉक्टर राजीव कुमार, डॉक्टर अमित, डॉक्टर रोहित और डॉक्टर आशीष. इन डॉक्टर्स ने 4 घंटे तक ऑपरेशन कर रामदीन के पेट से स्टील का ग्लास निकाला.
रामदीन के साथ मार-पीट करने वाले बदमाशों के विषय में कोई जानकारी नहीं है.