इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर के.के. अग्रवाल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. लेकिन बीच में पत्नी का फ़ोन आ गया और उनकी पत्नी ने उनकी जमकर क्लास लगाई.

twitter

दरअसल, कल डॉक्टर के.के. अग्रवाल पत्नी को बिना बताए कोरोना की वैक्सीन लगवा आए. ये बात उनकी पत्नी को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने लाइव सेशन के दौरान ही अपने पति यानी डॉक्टर साहब की क्लास लगा दी. 

अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. आप भी देखिए उनकी प्रतिक्रियाएं: 

वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर के.के. अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने बताया कि वो ख़ुशनशीब हैं कि उनके वीडियो को ज़रिये लोगों को कुछ हंसी के पल दे पाए. साथ ही उन्होंने ये अपील भी की कोरोना की वैक्सीन ज़रूर लगवाएं. 

इस वीडियो को देख आपके मन में सबसे पहले क्या विचार आया कमेंट सेक्शन में हमसे ज़रूर शेयर कीजिएगा.