इस साल के नोबेल पुरस्कार की घोषणा अक्टूबर में की गई थी. इसमें भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का भी नाम था. स्वीडन में बीते मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में उन्हें नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस समारोह में अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डुफ़्लो भारतीय परिधानों में पहुंचे थे. उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर तारीफ़ हो रही है.

स्वीडन में हुए इस नोबेल पुरस्कार वितरण समारोह में डॉक्टर अभिजीत बनर्जी बंद गले के कोट और धोती पहने हुए नज़र आए. वहीं उनकी पत्नी एस्थर डुफ़्लो साड़ी पहने दिखाई दीं. वहीं उनके साथी Michael Kremmer सूट पहनकर ये पुरस्कार लेने पहुंचे थे.

नोबेल प्राइज़ कमेटी ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अभिजीत और उनकी पत्नी के भारतीय परिधान ख़ासकर उनके बंगाली टच को ख़ूब सराहा जा रहा है. इस तरह से उन्होंने अपनी मातृभूमि को ट्रिब्यूट देने की कोशिश की है.
Watch Abhijit Banerjee, Esther Duflo and Michael Kremer receive their medals and diplomas at the #NobelPrize award ceremony today. Congratulations!
— The Nobel Prize (@NobelPrize) December 10, 2019
They were awarded the 2019 Prize in Economic Sciences “for their experimental approach to alleviating global poverty.” pic.twitter.com/c3ltP7EXcF
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफ़्लो और Michael Kremmer को दिया गया है. उनके द्वारा वैश्विक स्तर पर ग़रीबी को दूर करने के लिए प्रयासों के लिए ये सम्मान दिया गया है.
Abhijit Banerjee receives his nobel in desi swag. Ditches bow and tails, dons dhoti. pic.twitter.com/8aeOen4AOH
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) December 11, 2019
Fir bhi dil hai #Hindustani. Abhijit Banerjee, Esther Duflo today receive Nobel prize in Indian traditional attire. Pic: AFP. pic.twitter.com/8IPkrE9MhC
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 11, 2019
He did it right. https://t.co/RIwcGXdQrX
— Avik (@Avikynwa) December 11, 2019
How good does he look! A Bengali man in a dhoti kurta at such a huge platform. Congratulations and thank you! #AbhijitBanerjee #NobelPrize https://t.co/izwFhIiQ0t
— Pashmi Dutta (@pashmidutta) December 11, 2019
Wow! Abhijit dressed for the occasion as Bengali bhadralok an Mrs Duflo, the second woman in sari (after mother Teresa) to receive nobel!
— GPR FIX (@gpr90662b) December 10, 2019
Dhoti & Saree is a swag ❣️#NobelPrize #AbhijitBanerjee https://t.co/FDP8TQuz89
— Abhijit Karande (@abhiasks) December 11, 2019
Every Indian will feel proud to see these pictures of #AbhijitBanerjee in ‘Dhoti’ and #EstherDuflo in ‘Sari’ at the Nobel award ceremony in Stockholm today. Thanks @iqbaldhali for giving us quick glimpse of the ceremony. Congratulations again. #NobelPrize pic.twitter.com/HsHVPFfWtk
— Ramesh Pandey IFS (@rameshpandeyifs) December 10, 2019
नोबेल कमेटी का कहना है कि बीते दो दशक में इन तीनों के नए प्रयोगात्मक दृष्टिकोण ने डवलेपमेंट इकोनॉमिक्स को पूरी तरह बदल दिया है. अवॉर्ड के रूप में उन्हें क़रीब 6.5 करोड़ रुपये मिले हैं, जो तीनों में बाटें जाएंगे.

मुंबई में जन्में अभिजीत बनर्जी दूसरे भारतीय हैं जिन्हें अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इससे पहले 1998 में भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अमर्तय सेन को ये पुरस्कार दिया गया था.
अभिजीत और उनकी पत्नी दोनों Massachusetts Institute of Technology (MIT) के अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफ़ेसर हैं. दोनों ने मिलकर Abdul Latif Jameel Poverty Action Lab की स्थापना भी की है. वहीं Kremmer Harvard University में अर्थशास्त्र पढ़ाते हैं.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.