Lovely Story Of Hindu Muslim Friendship: दुनिया भर में आज कल नफ़रत फैली है. लोग एक-दूसरे को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं. कभी धर्म, कभी जाति तो कभी इलाका, हर बात पर लड़ने को तैयार हैं. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक प्यारी सी तस्वीर सामने आई है. यहां हिंदू-मुस्लिम दोस्त मिल कर एक दुकान चला रहे हैं. उनकी इस दुकान का नाम ‘दो भाई’ (Dui Bhai) है. (Kolkata Shop Run By Hindu Muslim Friend)

Kolkata Shop Run By Hindu Muslim Two Friends

कोलकाता के कूदघाट नामक इलाके में ये दुकान है. दोनों हिंदू-मुस्लिम भाई मिलकर इसे चलाते हैं. दुकान का नाम इन्होंने ‘दूई भाई’ रखा है. इस दुकान में जूते और बैग की रिपेयरिंग होती है.

इस तस्वीर को ट्विटर यूज़र दोबोत्री घोष ने शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पड़ोस में हिन्दू और मुस्लिम मिलकर दुकान चलाते हैं. इस दुकान का नाम है ‘दो भाई’. इस दुकान में जूते और लेदर बैग्स की रिपेयरिंग होती है. वक़्त के साथ दुकान छोटी हो गई है लेकिन अभी भी ये दुकान चलती है.’

https://twitter.com/DebotriG/status/1665396073655836680

इस तस्वीर को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और क़रीब 5 हज़ार लोगों ने लाइक किया है. इन दो दोस्तों की प्यारी सी तस्वीर हर किसी का दिल जीत रही है. कोई कह रहा कि वो ऐसी कहानियों के लिए ही ट्विटर पर आता है.

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ‘मैं ITI के पास रहता हूं और मैं जूते बनवाने यहीं जाता हूं. बहुत विनम्र लोग हैं.’

अगर चाहे तो दुनिया में हर इंसान ऐसे ही मिल-जुल कर रह सकता है.

ये भी पढ़ें: जानिए भगवान राम को क्यों कहते है ‘आदिपुरुष’, बेहद दिलचस्प हैं श्रीराम से जुड़े ये 10 फ़ैक्ट्स