Lovely Story Of Hindu Muslim Friendship: दुनिया भर में आज कल नफ़रत फैली है. लोग एक-दूसरे को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं. कभी धर्म, कभी जाति तो कभी इलाका, हर बात पर लड़ने को तैयार हैं. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक प्यारी सी तस्वीर सामने आई है. यहां हिंदू-मुस्लिम दोस्त मिल कर एक दुकान चला रहे हैं. उनकी इस दुकान का नाम ‘दो भाई’ (Dui Bhai) है. (Kolkata Shop Run By Hindu Muslim Friend)
Kolkata Shop Run By Hindu Muslim Two Friends
कोलकाता के कूदघाट नामक इलाके में ये दुकान है. दोनों हिंदू-मुस्लिम भाई मिलकर इसे चलाते हैं. दुकान का नाम इन्होंने ‘दूई भाई’ रखा है. इस दुकान में जूते और बैग की रिपेयरिंग होती है.
इस तस्वीर को ट्विटर यूज़र दोबोत्री घोष ने शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पड़ोस में हिन्दू और मुस्लिम मिलकर दुकान चलाते हैं. इस दुकान का नाम है ‘दो भाई’. इस दुकान में जूते और लेदर बैग्स की रिपेयरिंग होती है. वक़्त के साथ दुकान छोटी हो गई है लेकिन अभी भी ये दुकान चलती है.’
इस तस्वीर को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और क़रीब 5 हज़ार लोगों ने लाइक किया है. इन दो दोस्तों की प्यारी सी तस्वीर हर किसी का दिल जीत रही है. कोई कह रहा कि वो ऐसी कहानियों के लिए ही ट्विटर पर आता है.
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ‘मैं ITI के पास रहता हूं और मैं जूते बनवाने यहीं जाता हूं. बहुत विनम्र लोग हैं.’
I live near ITI and this is my go to place for shoe repair. Such humble people !
— Arka Chakrabarty (@Arkazzzz) June 5, 2023
Lovely story
— Lakshmana Venkat Kuchi (@kvlakshman) June 5, 2023
This is called Friendship forever no matter what religion or background you come from.
— Jasmon Fernandes (@JasmonFernandes) June 5, 2023
I grew up 5 mins from this shop! Such a joy to see it still standing!
— nilarun basu (@nilarun) June 4, 2023
Muhbbat ki riyasat
— Kasim Khan (@KasimKh95106675) June 5, 2023
May this brotherhood be blessed with all the good things it deserves ❤️
— মারিয়া হোসেন (@_Maria_Hossain_) June 5, 2023
अगर चाहे तो दुनिया में हर इंसान ऐसे ही मिल-जुल कर रह सकता है.
ये भी पढ़ें: जानिए भगवान राम को क्यों कहते है ‘आदिपुरुष’, बेहद दिलचस्प हैं श्रीराम से जुड़े ये 10 फ़ैक्ट्स