Elon Musk Twitter Takeover Funny Reactions: एलन मस्क और ट्विटर की खरीद-बिक्री को लेकर लंबे समय से ख़बरें आ रही थी. मगर अब फाइनली ट्विटर एलन मस्क हो गया. बता दें, अप्रैल 2021 में माइक्रो ब्लॉगिंग एप ट्विटर (Twitter) को 44 मिलियन डॉलर में ख़रीद लिया था. मस्क ने ट्विटर पर अपना 44 बिलियन डॉलर का टेकओवर पूरा कर लिया है और कंपनी का पूरा नियंत्रण ले लिया है. साथ ही एलन ने टेकओवर के तुरंत बाद CEO पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) सहित कंपनी के कई बड़े अधिकारियों को निकाल दिया है.
इसके अलावा कथित रूप से एक रिपोर्ट ये भी आई थी कि, एलन 75% ट्विटर स्टाफ़ को निकाल देंगे. लेकिन बाद में एलन ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि, “वो इतने ज़्यादा स्टाफ़ को नहीं निकालेंगे“.
साथ ही कथित रूप से CEO पराग अग्रवाल को नौकरी से निकालने पर 42 मिलियन डॉलर (346 करोड़ रुपये) के लगभग पैसे मिलेंगे.
सोशल मीडिया पर इसके चलते मीम्स का सैलाब आ गया है. जिसे एक बार तो देखना बनता है. चलिए इसी क्रम में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम ट्विटर टेकओवर पर लोगों द्वारा बनाए गए फ़नी मीम्स देखते हैं-
ये भी पढ़ें- Elon Musk के Twitter ख़रीदने पर मीम्स की बरसात, पराग, ट्रंप सबको यूज़र्स ने किया ‘पानी-पानी’