35 Marks In All 6 Subjects In Class 10: कुछ पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चे के 90 प्रतिशत अंक आने पर भी ख़ुश नहीं होते क्योंकि उन्हें 95 फ़ीसदी की उम्मीद होती है. वहीं कुछ ऐसे पेरेंट्स भी होते हैं जो अपने बच्चे के पास होने पर भी ख़ुशियां मनाते हैं. ठाणे में रहने वाली कराड फ़ैमिली भी इन्हीं में से है. 

ये भी पढ़ें: Success Story: 16 की उम्र में डॉक्टर, 22 की उम्र में IAS, अब बन गए हैं अरबों की कंपनी के मालिक

हालही में जारी हुए महाराष्ट्र के 10वीं के एग्जाम में उनके बेटे विशाल कराड ने 35 फ़ीसदी अंकों से पास किया. बेटे के 10वीं पास होने पर उन्होंने ख़ूब सेलिब्रेट किया और लोगों में मिठाई बांटी. 

ssc exams maharashtra
mahahsscboard

विशाल के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं और मां हाउस हेल्प का काम करती हैं. ग़रीब होने के चलते उन्हें अपने बेटे को पढ़ाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन उन्होंने बेटे की पढ़ाई जारी रखी. इसके लिए वो शिवाई नगर से उथलसर शिफ़्ट हो गए.

ये भी पढ़ें: UP Board Result 2023: 10 साल के अयान ने 10th Exam में रचा इतिहास, देशभर में हो रही है चर्चा

35 Marks In All 6 Subjects In Class 10

विशाल को पहले यकीन ही नहीं था कि वो पास हो जाएंगे, लेकिन जब रिज़ल्ट आया तो वो हैरान रह गए. उन्हें सभी 6 सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स मिले थे. मतलब उनके हर सब्जेक्ट में 35 नंबर आए हैं. मराठी मिडियम से पढ़ने वाले विशाल ने जब ये बात अपने माता-पिता को बताई तो उनकी भी ख़ुशी का ठिकाना न रहा.

Family Celebrates After Son Scores 35 Marks In All 6 Subjects In Class 10

उनके पिता ने कहा कि बेटे ने SSC परीक्षा पास करके हमें गौरवान्वित किया है, इससे बड़ी ख़ुशी और क्या होगी. आर्थिक तंगी के बावजूद विशाल ने माता पिता के सपोर्ट और प्रोत्साहन से ही ये परीक्षा पास की है. 

विशाल का कहना है कि वो आगे भी पढ़ाई जारी रखेंगे और अपने पैरेंट्स को अच्छी ज़िंदगी देने का प्रयास करेंगे.

पेरेंट्स हो तो ऐसे.