Famous People Passed Out From JNU: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) का नाम कुछ सालों से काफ़ी विवादों में रहा है. अक्सर छात्रों के प्रदर्शन के चलते JNU सुर्खियों में रहता है. हाल ही में BBB डॉक्युमेंट्री चलाने पर भी यहां बवाल हुआ. ऐसे में आम लोगों के मन में इस यूनिवर्सिटी को लेकर ग़लत छवि बन गई है. हालांकि, सच्चाई बहुत अलग है. असल में तो JNU का नाम देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ में शुमार है. इस यूनिवर्सिटी ने देश को एक से बढ़कर एक शख़्सियतें दी हैं. कुछ तो भारत सरकार में बड़े मंत्रालय और पद संभाल रहे हैं.

indiatvnews

आज हम आपको ऐसे ही लोगों के बारे में बताएंगे.

ये हैं JNU से पढ़ीं कुछ फ़ेमस शख़्सियतें- Famous People Passed Out From JNU

1. एस. जयशंकर

tfipost

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने JNU से M.Phil और Ph.D की है. वो पहले संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और चेक गणराज्य में भारतीय राजदूत के रूप में काम कर चुके हैं. जयशंकर ने भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते पर बातचीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

2. अभय कुमार

thesamikhsya

IFS अधिकारी अभय कुमार (अभय के.) एक भारतीय कवि-राजनयिक हैं और वर्तमान में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली के उप महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं. वो मास्को, सेंट पीटर्सबर्ग और काठमांडू के भारतीय दूतावासों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अभय कुमार ने JNU से MA किया है.

3. पलागुम्मी साईनाथ

deccanherald

साईनाथ रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले कुछ भारतीयों में से एक हैं, जिन्हें 2007 में पत्रकारिता, साहित्य और रचनात्मक संचार कला की श्रेणी में ये अवॉर्ड मिला था. वो एक पत्रकार और फ़ोटो जर्नलिस्ट हैं, जो सामाजिक समस्याओं, ग्रामीण मामलों, गरीबी और भारत में वैश्वीकरण के परिणामों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. उन्होंने JNU से इतिहास में MA किया है.

4. अभिजीत बनर्जी

thestatesman

अभिजीत मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. MIT में शामिल होने से पहले, उन्होंने हार्वर्ड और प्रिंसटन में पढ़ाया. 2013 में, उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून द्वारा 2015 के बाद मिलेनियम विकास लक्ष्यों को अपडेट करने वाले विशेषज्ञों के एक पैनल में नामित किया गया था. 2019 में इन्हें नोबल पुरस्कार भी मिला. इस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने JNU से MA किया था.

5. विनीत नारायण

Twitter

विनीत को 1980 में खोजी टीवी पत्रकारिता की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने 1993 में हवाला नेटवर्क में आतंकवादियों और राजनेताओं का पर्दाफाश किया, उन्होंने इस मामले में ऑनेस्ट इन्वेस्टिगेशन की मांग करते हुए भारत की सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया. इसे ही जैन हवाला केस के नाम से जाना जाता है. 1996 में भारतीय इतिहास में पहली बार भ्रष्टाचार के आरोप में कई कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और विपक्ष के नेताओं के अलावा नौकरशाहों को चार्जशीट किया गया था. विनीत ने JNU से M.Phil की पढ़ाई की थी.

6. निर्मला सीतारमण

jagranjosh

बीजेपी नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी JNU से ही पढ़ी हैं. उन्होंने जेएनयू से इकोनॉमिक्स में एमए और फिर एमफिल की डिग्री हासिल की है.

7. मेनका गांधी

The Hindu

पीपुल फार एनिमल की संस्थापिका और सांसद मेनका गांधी भी JNU से ही पढ़ी हैं. इन्होंने यहां से जर्मन भाषा की पढ़ाई की थी.

8. सीताराम येचुरी

indianexpress

येचुरी भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के नेता हैं. 1977-78 के दौरान येचुरी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष भी चुने गए थे. 1978 में उन्हें स्टुडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) का अखिल भारतीय महासचिव चुना गया था. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनियवर्सिटी से अर्थशास्त्र में एमए किया था.

9. संजय बारू

digitaloceanspaces

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर  संजय बारू थे. वो साल 2004 से 2008 तक मीडिया एडवाइजर रहे. उन्होंने जेएनयू से एमए और पीएचडी की थी. उनकी किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर फिल्म भी बन चुकी है. बनी थी. 

10. सैयद आसिफ इब्राहिम

rediff

सैयद इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक रह चुके हैं. उन्होंने जेएनयू से एमए की डिग्री हासिल की थी.

11. स्वरा भास्कर

indianexpress

स्वरा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने भी जेएनयू से ही पढ़ाई की है. यहां से उन्होंने समाजशास्त्र में पोस्टग्रेजुएशन किया है.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं वो महिला जिन्होंने महज़ 21 साल की उम्र में बनाया था आधार कार्ड पर दिखने वाला बारकोड