हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या की घटना से पूरा देश गुस्से में है. 

जहां हर कोई बलात्कार जैसे घिनोने अपराध के लिए एक ठोस समाधान की मांग कर रहा है. वहीं ऐसे संवेदनशील समय में विशाखापट्टनम के फ़िल्म मेकर डेनियल श्रवण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निहायत शर्मनाक पोस्ट लिखा है. 

भईया ने अपने पोस्ट में कहा है कि 100 नंबर डायल करने की जगह लड़कियों को अपने पास कंडोम रखना चाहिए.   

जनाब का ज्ञान केवल यहीं तक नहीं रुका, उन्होंने और भी बेहूदा बातें लिखीं. 

सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ते देख, डेनियल श्रवण ने अपने सारे पोस्ट डिलीट किए और सफ़ाई देते हुए लिखा कि वो सभी बातें वो अपनी आने वाली एक फ़िल्म के लिए लिख रहे थे. 

डेनियल की इस पोस्ट को साउथ एक्ट्रेस चिन्मयी श्रीप्रदा ने भी शेयर किया. इसके बाद एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने भी इसे शेयर किया.