फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट भावना कांत ने 2018 में इतिहास रचा. फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट भावना कांत को वायुसेना ने पहली महिला फ़ाइटर पायलट के रूप में तैनात किया. मई 2019 में फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट कांत कॉम्बैट मिशन में फ़ाइटर जेट उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनीं. 

26 जनवरी 2021 को फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट भावना कांत एक और इतिहास रचने जा रही हैं. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिक डे फ़्लाइपास्ट में हिस्सा लेने वाली वो पहली महिला फ़ाइटर पायलट होंगी. 

Wonderful Woman

फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट कांत के साथ मोहाना सिंह और अवनी चतुर्वेदी को भारतीय वायुसेना ने 2016 में फ़ाइटर स्ट्रीम के लिए चुना था.

2021 के रिपब्लिक डे परेड में Rafale फ़ाइटर जैट की भी झांकी दिखाई जाएगी. Navbharat Times की रिपोर्ट के अनुसार कुल 42 एयरक्राफ़्ट्स फ़्लाइपास्ट होंगे.

Telangana Today

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट भावना कांत बिहार के दरभंगा से हैं. वे बेगुसराय में पैदा हुई और पली-बढ़ी. उन्होंने बरौनी रिफ़ाइनरी डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और बीएमएस कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, बेंगलुरू से मेडिकल इलेकट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की.