हम में से कई लोग होंगे जिनको कान में एक छेद करवाने में भी डर लगता है और टैटू का नाम सुनते ही आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है. ख़ैर, सबकी अपनी चॉइस है.  

अब जर्मनी के एक जनाब को टैटू और पियर्सिंग करवाना इतना अच्छा लगता है कि उन्हें सबसे ज़्यादा शरीर में परिवर्तन करने के लिए Guinness World Record का ख़िताब मिला है. 

View this post on Instagram

Photo by @frfh_fotografie

A post shared by Rolf Buchholz (@robuchholz) on

61 साल के Rolf Buchholz ने अपने शरीर पर 516 बार से भी ज़्यादा परिवर्तन किये हैं. 40 साल की उम्र में उन्होंने अपने शरीर पर पहला टैटू बनवाया था और उसके बाद से ये सिलसिला कभी रुका ही नहीं.  

Buchholz एक टेलीकॉम कंपनी के IT डिपार्टमेंट में काम करते हैं. केवल टैटू ही नहीं उन्होंने अपने शरीर पर बहुत सारी पियर्सिंग और खाल के नीचे कई चीज़ें प्रत्यारोपण (Subdermal Implants) करवाई हैं. आइए आपको बताते हैं उन्होंने अबतक क्या-क्या बदलाव करवाया है :

1. अपने सिर पर दो सींग  

2. अपनी आईब्रोज़ के पास 37 छेद करवाए हैं.  

3. अपने चेहरे की स्किन पर निशान लगवाए हैं.  

4. उनकी 90% शरीर टैटू से घिरा हुआ है.  

5. उन्होंने अपनी आंखों में टैटू करवाया है. 

6. उनके शरीर पर 453 छेद हैं. अकेले कान की बात करें तो बाएं कान में 18 और दायं में 15 हैं. 

7. उन्होंने अपने बाजुओं में 6 Subdermal Implants करवाए हैं. 

8. उन्होंने अपने हाथ में एक Magnetic Implant करवाया है.  

9. अपनी जीभ को काटें की तरह बदलवाया है. 

2010 में Rolf Buchholz को शरीर ज़्यादा छेद (Peircing) करवाने के लिए Guinness World Record मिल चुका है. Buchholz ने अपने Subdermal Implants के लिए 1 लाख 37 हज़ार से भी ज़्यादा रुपये ख़र्च किए हैं. Buchholz ने बताया की सबसे ज़्यादा दर्द उन्हें तब हुआ जब उन्होंने अपनी हथेली पर टैटू करवाया था.