गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ़्रूट का नाम बदलने का निर्णय लिया है. Indian Today की रिपोर्ट के अनुसार अब इसका नाम ‘कमलम’ होगा. गुजरात के मुख्यमंत्री, विजय रूपाणी का कहना है कि इस फल के नाम में ड्रैगन है जो की ठीक नहीं है.

Zee News

रूपाणी ने ये भी कहा कि ये फल, कमल की तरह दिखता है इसलिए इसका नाम ‘कमलम’ रखा जाएगा जो कि एक संस्कृत शब्द है. कमल बीजेपी पार्टी का चिन्ह भी है. The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार, रूपाणी ने कहा कि गुजरात के कई इलाकों में ये फल उगाया जा रहा है इसलिए इसका एक स्थानीय नाम होना चाहिए. 

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात सरकार ने इस फल का नाम बदलने के लिए Patent दायर किया था. ये फल भारत के कई राज्यों में उगाया जाता है.  

Healthify Me

फल के नाम परिवर्तन के बाद ट्विटर पर भी मीम्स वर्षा हो गई-