महाराष्ट्र के दो महत्वपूर्ण शहर ‘मुंबई और पुणे’ के बीच 149.3 किमी की दूरी है. ट्रेन से इस दूरी को तय करने में क़रीब 3 घंटे का समय लगता है. इस बीच मुंबई से पुणे सफ़र करने वालों के लिए एक राहत की ख़बर है. अब आप मुंबई से पुणे के बीच का सफ़र आप 1 घंटा 39 मिनट में तय कर सकते हैं!

nationalheraldindia

दरअसल, पुणे और मुंबई के बीच जल्द ही एक ‘हाई स्पीड ट्रेन’ चालू होने जा रही है. ये ट्रेन 3 घंटे के सफ़र को 1 घंटा 39 मिनट में तय करेगी. ये प्रस्ताव महाराष्ट्र रेलवे की बुनियादी ढांचा विकास कंपनी (MAHARAIL) द्वारा प्रस्तुत किया गया है. 

walkthroughindia

बता दें कि 14 जनवरी को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजीत पवार, परिवहन मंत्री अनिल परब और अन्य मंत्रियों के बीच ये प्रस्ताव रखा गया था. 

indianexpress

मुंबई-पुणे के अलावा इस मीटिंग में रत्नागिरी-पुणे, औरंगाबाद-चालीसगांव, रोटेगांव-कोपरगांव, पुणे-औरंगाबाद, पुणे-नांदेड़, चिपलून-कराड और वैभववाड़ी-कोल्हापुर के बीच में भी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की बात कही गई थी.

ख़ैर, ये अभी प्लानिंग स्टेज में ही है, लेकिन अगर सब सही जाता है तो यात्रियों के लिए बड़ी राहत की बात होगी.