सेलेब्स चाहे क्रिकेट की दुनिया से हो या फिर बॉलीवुड से, उनके स्टारडम के दीवाने करोड़ों भारतीय हैं. अपने इसी स्टारडम का फ़ायदा उन्हें कमाई के रूप में भी मिलता है. इस साल भी कई भारतीय सेलेब्स ने कमाई के नए झंड़े गाड़े हैं. फ़ोर्ब्स ने सबसे अधिक कमाई करने वाले इंडियन सेलेब्स की सूची जारी की है. इसमें अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 तक के बीच अलग-अलग माध्यम से की गई कमाई को कंसीडर किया गया है.
आइए जानते हैं कि साल 2019 में कमाई के मामले में किसने बाजी जीती.
1. विराट कोहली

पहले नंबर पर हैं इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली. उन्होंने अलग-अलग विज्ञापनों के ज़रिये 252.72 करोड़ रुपये कमाए हैं.
2. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने इस साल भले ही विराट से अधिक 293.25 करोड़ रुपये की कमाई की हो, लेकिन वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वजह है, उनकी अर्निंग्स का ग्राफ़ जो विराट की तुलना में कम है.
3. सलमान ख़ान

बॉलीवुड के दबंग ख़ान सलमान की इस साल की कुल कमाई है 229.5 करोड़ रुपये. वो पिछले साल इस लिस्ट में टॉप पर थे.
4. अमिताभ बच्चन

बिग बी यानी अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. 239.5 करोड़ रुपये उन्होंने इस साल कमाए हैं, जिसमें केबीसी का बहुत बड़ा हाथ है.
5. एम.एस धोनी

धोनी भले ही इन दिनों क्रिकेट न खेल रहे हों, लेकिन उनकी ताबड़ तोड़ कमाई जारी है. उन्होंने इस साल 135 करोड़ रुपये की कमाई की है.
6. शाहरुख़ ख़ान

किंग ख़ान शाहरुख़ 124.38 करोड़ रुपये की कमाई के साथ छठे पायदान पर हैं. इसमें उनके द्वारा किए गए विज्ञापनों का बड़ा हाथ है.
7. रणवीर सिंह

सातवें नंबर पर हैं रणवीर सिंह, जिन्होंने 118.2 करोड़ रुपये कमाए. इसमें उनकी फ़िल्म गली बॉय और अलग-अलग विज्ञापनों ने ख़ूब मदद की है.
8. आलिया भट्ट

आलिया भट्ट इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. उन्होंने 59.2 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें सोशल मीडिया ने उनकी बहुत हेल्प की है, जहां उनके करोड़ों फ़ॉलोवर्स हैं.
9. सचिन तेंदुलकर

76 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सचिन भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. उनकी कमाई ब्रांड इंडोर्समेंट और पिछली इनवेस्टमेंट्स से लगातार जारी है.
10. दीपिका पादुकोण

पिछले साल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर रही दीपिका पादुकोण इस साल नंबर 10 पर हैं. इस साल उनकी कोई फ़िल्म नहीं रिलीज़ हुई, जिसका असर उनकी कमाई पर दिखा. उन्होंने 48 करोड़ रुपये कमाए हैं.
आपको तो पता चल गया, अब इस लिस्ट को अपने दोस्तों से भी शेयर कर दो.