हिन्दुस्तान यूनिलिवर ने बीते गुरुवार को जानकारी दी कि वो अपनी फ़ेयरनेस क्रीम, ‘फ़ेयर एंड लवली’ का नाम बदलकर ‘ग्लो एंड लवली’ रखने वाले हैं. फ़ेयर ऐंड लवली नाम पर सालों से सवाल उठ रहे थे. चंदना हीरन की जनहित याचिका के बाद हिन्दुस्तान यूनिलीवर को ये क़दम उठाना पड़ा.


हिन्दुस्तान यूनिलिवर ने पुरुषों की क्रीम का नाम बदलकर ‘ग्लो एंड हैंडसम’ रखने का निर्णय लिया है. अगले कुछ महीनों में नये नाम के साथ ये प्रोडक्ट बाज़ार में उपलब्ध होगा.  

Medium

इमामी ने यूनिलिवर पर लीगल एक्शन लेने का निर्णय लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इमामी का आरोप है कि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही ‘इमामी ग्लो ऐंड हैंडसम’ क्रीम लॉन्च किया था.  

PRI

पिछले हफ़्ते लिपटन टी और डव सोप ने भी ‘फ़ेयर’, ‘फ़ेयरनेस’, ‘व्हाट’, ‘व्हाइटनिंग’ शब्दों का इस्तेमाल न करने की घोषणा की थी. गार्नियर और L’oreal कंपनी ने भी ‘व्हाइट’ या ‘फ़ेयर’ शब्द का इस्तेमाल न करने का निर्णय लिया था. वहीं Johnson & Johnson ने गोरेपन की क्रीम न बेचने का ही फ़ैसला लिया है.  


भारत और दक्षिण एशिया में गोरेपन की क्रीम्स का बहुत बड़ा मार्केट है. हम भारतीय गोरे रंग को लेकर ओब्सेस्ड हैं.