IAS Officers Doing Social Change In India: दिल्ली का त्यागराज स्टेडियम (Thyagraj Stadium) हाल ही में सुर्खियों में छाया हुआ था. दरअसल, जिस ट्रैक पर एथलीट जलवा बिखेरते हैं या फिर उस पर प्रैक्टिस करते हैं उस पर एक वीआईपी कपल अपने पेट (डॉग) को टहलाता था. इसलिए कोच और एथलीट्स को शाम 7 बजे से पहले स्टेडियम खाली करना पड़ता था.
इस वजह से खिलाड़ियों को काफ़ी परेशानियों हो रही थीं, जब ये मामला सुर्खियों में आया तो स्टेडियम अथॉरिटी और राज्य सरकार की नींद खुली. इस IAS कपल का अब ट्रांसफ़र किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: किसी ने की मज़दूरी, किसी ने बेची चूड़ियां. पढ़ें IAS-IPS बनने वाले इन 6 लोगों के संघर्ष की कहानी
ख़ैर, ये तो थी VIP कल्चर का शो ऑफ़ करने वाले अधिकारियों की बात. चलिए आज आपको देश के कुछ ऐसे आईएएस अधिकारियों (IAS Officer) से मिलवाते हैं, जो देश और नागरिकों की भलाई/ तरक्की के लिए दिन हो या रात काम में जुटे हैं (IAS Officer Doing Social Change In India). उनके कर्मठ रव्वैये को देख आपका भी हाथ उन्हें सैल्यूट करने को उठ जाएगा.
1. हर शनिवार साइकिल से ऑफ़िस जाने वाले कटिहार ज़िले के डीएम उदयन मिश्रा.
2. ओडिशा के नुआपाड़ा में ट्रेकिंग कर लोगों की समस्याएं सुनती डीएम पोमा टुडू.
3. अपने ज़िले पेद्दापल्ली को डेंगू मुक्त और सबसे साफ़ ज़िला बनाने वाली डीएम ए. श्रीदेवसेना.
4. गोपालगंज के ज़िलाधिकारी नवल किशोर धारदार हथियार से रोड की क्वालिटी जांचते हुए. डीएम नवल जिले में पुस्तकालय बनाने के लिए ‘पुस्तक दान महाअभियान’ के लिए भी काम कर रहे हैं.
5. बिहार के ग्रामीण विकास के IAS अधिकारी राहुल कुमार. क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट में हिस्सा लेते हुए. इस App की मदद से राज्य में कितनी फसल तैयार हुई इसकी सटीक गणना होगी. पूर्णिया जिला में भी कई बेहतरीन काम करवा चुके हैं.
6. असम के बाढ़ प्रभावित इलाके कचार के लोगों की मदद के लिए कीचड़ में उतरीं Deputy Commissioner कीर्ति जल्ली.
IAS Officer
7. एमपी के देवास ज़िले में हज़ारों तालाब बनवा सूखे की समस्या को ख़त्म करने वाले कलेक्टर उमाकांत उमराव.
8. नंगे पैर स्कूल जाने वाले राजस्थान के लाखों छात्रों को मुफ़्त में जूते दिलवाने का अभियान चलाने वाले आईएएस अफ़सर जितेंद्र कुमार सोनी.
9. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले में बाइक एंबुलेंस का तोहफ़ा देने वाले कलेक्टर अवनीश कुमार शरण.
10. बिहार के कटिहार ज़िले के DM उदयन मिश्रा बच्चों के साथ मिड-डे मील खाते हुए.
कोई स्टेडियम में कुत्ते घुमाने के लिए खिलाड़ियों का हक छीन रहा, कोई छात्रों को उनका हक दिलाने के लिए साथ में बैठकर मिड डे मील खा रहा.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) May 26, 2022
ये कटिहार के DM उदयन मिश्रा हैं. pic.twitter.com/BIivshZtQ1
11. राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले में शिक्षा का स्तर उठाने वाले SDM अतहर आमिर ख़ान.
12. मिजोरम में मेरा स्कूल मेरा फ़ार्म के ज़रिये लवंगतलाई ज़िले में कुपोषण को मिटाने का काम करने वाली आईएएस शशांक आला.
इन आईएएस अधिकारियों (IAS Officer) की जितनी तारीफ़ की जाए कम है.