भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 9,987 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 294 मरीज़ों की मौत हो गई. जिसके बाद इस वक़्त देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,36,954 हो गई है, साथ ही 6,649 लोगों की जान जा चुकी है. 

reuters

इसी के साथ भारत सबसे अधिक कोरोना केस के मामले में इटली को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच गया है. रिकवरी रेट में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है. मरीज़ों के ठीक होने की दर 48.27 से घटकर 48.20 पर आ गई है. अब तक देश में 1,13,233 मरीज़ो का इलाज किया जा चुका है. फ़िलहाल 1,17,060 एक्टिव केस हैं. 

तेज़ी से बढ़ रहे मामलों के पीछे एक वजह सरकार का श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा की शुरुआत करना है. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज़ सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाख़िल होने से वहां एक बार संक्रमित मरीज़ सामने आने लगे हैं. 

thewire

पिछले सप्ताह ही भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के मामले में चीन को पीछ छोड़ कर नौवां स्थान हासिल कर लिया था. 1 मई से जब सरकार ने प्रवासी मज़दूरों को स्पेशल श्रमिक ट्रेन से भेजना शुरू किया, तब से केस और तेज़ी से बढ़ने लगे हैं. कई राज्यों में तो संक्रमण 10 गुना तक बढ़ गया है. 

राज्यों के हालात- 

भारत में कम से कम 19 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण हज़ार की संख्या पार कर चुका है. जबकि 1 मई को ऐसे राज्यों की संख्या महज़ 9 थी. गुजरात और दिल्ली में भी वायरस तेज़ी से फैल रहा है. यहां कोरोना मामलों की संख्या 5 हज़ार को पार कर चुकी है. जबकि 1 मई तक सिर्फ़ महाराष्ट्र वो राज्य था जहां संख्या 5 हज़ार के पार पहुंची थी. 

-महाराष्ट्र में शुक्रवार को 2,436 नए केस मिले हैं. वहीं, 139 मरीज़ों की मौत हो गई. इस वक़्त राज्य में 80 हज़ार से ज़्यादा कोरोना मरीज़ हैं, साथ ही कुल 2,849 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में बीते 24 घंटे में 58 लोगों की जान गई है, जिसके बाद शहर में अब तक 1,519 लोगों की जान जा चुकी है. 

economictimes

-तमिलनाडु में 24 घंटे में 1,438 संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कुल पॉज़िटिव केस 28,694 हो गए हैं. वहीं, दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 26,334 हो गया है, यहां अब तक 708 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. 

-गुजरात में बीते 24 घंटे में 500 से ज़्यादा पॉज़िटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 19,119 हो गई है. वहीं, 1,190 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. 

-राजस्थान, उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस के कुल केस 9,000 से ज़्यादा हो चुके हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में भी ये आंकड़ा 9 हज़ार के क़रीब पहुंच गया है.