Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी है. दरअसल, इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत टेक्निकल ऑफ़िसर (पुरुषों के लिए 59वें कोर्स और महिला उम्मीदवारों के लिए 30वें कोर्स) का नोटिफ़िकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 191 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी. इनमें 14 SSC टेक महिला 30वें कोर्स के लिए, 175 SSC टेक पुरुष 59वें कोर्स के लिए हैं. जबकि 2 रिक्तियां रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए रज़र्व हैं.

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना में होते हैं ये रैंक, तो पढ़ लो और सेना के बारे में ज्ञान बढ़ा लो

aajtak

कैसे करें आवेदन? 

भारतीय सेना में शामिल होने के लिए इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 मार्च से शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 06 अप्रैल 2022 तक इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. (Indian Army Recruitment 2022)

कौन कर सकता है आवेदन? 

इस भर्ती के लिए केवल इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के फ़ाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उन्हें सभी सेमेस्टर या वर्षों की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा पास करने का सर्टिफ़िकेट निर्धारित समय पर दिखाना होगा. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान होगा.

 Indian Army Recruitment 2022

ibc24

आयु सीमा क्या होगी? 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 अक्टूबर 1995 से पहले और 1 अक्टूबर 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. (Indian Army Recruitment 2022)

क्या है चयन प्रक्रिया? 

इंडियन आर्मी SSC (टेक) भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले 5 दिन चलने वाले इंटरव्यू प्रॉसेस किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की शार्टलिस्टिंग उनके क्वालिफाईंग डिग्री के मार्क्स के आधार पर की जाएगी. इस दौरान उम्मीदवारों का कोई रिटन टेस्ट नहीं होगा. योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर होगा. इनमें एप्लीकेशन शॉर्टलिस्टिंग, SSB इंटरव्यू (स्टेज-I, II) और मेडिकल टेस्ट शामिल है.

digitalgoa

शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें सफल घोषित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को कोर्स शुरू होने की तारीख से यानि ऑफ़िसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) चेन्नई, तमिलनाडु में रिपोर्टिंग की तारीख से लेफ्टिनेंट के पदों पर शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा.

ट्रेनिंग का ख़र्चा सरकार वहन करेगी

ट्रेनिंग के दौरान आने वाले सभी खर्चों का वहन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा. ट्रेनिंग बीच में छोड़ने पर उम्‍मीदवारों को ट्रेनिंग की फीस का भुगतान करना होगा. लेफ्टिनेंट पद के पूर्ण वेतन और भत्ते एंटाइटल होंगे. ट्रेनिंग के सफल समापन के बाद वेतन और भत्तों का भुगतान किया जाएगा.  

dnaindia

कितनी मिलेगी सैलरी? 

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) के दौरान महिला व पुरुष उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के तहत प्रतिमाह 56,100 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. ट्रेनिंग के बाद प्रतिमाह सैलरी लाखों में होगी.

भारतीय सेना SSC भर्ती के लिए वेतन (Pay Scale)

1- लेफ्टिनेंट – (लेवल-10) 56,100 – 1,77,500 रुपये 


2- कैप्टन – (लेवल-10B) 61,300-1,93,900 रुपये

3- मैजर – (लेवल-11) 69,400-2,07,200 रुपये

4- लेफ्टिनेंट कर्नल – (लेवल-12A) 1,21,200-2,12,400 रुपये

5- कर्नल – (लेवल-13) 1,30,600-2,15,900 रुपये

6- ब्रिगेडियर – (लेवल-13A) 1,39,600-2,17,600 रुपये

7- मेजर जनरल – (लेवल-14) 1,44,200-2,18,200 रुपये

8- लेफ्टिनेंट जनरल HAG स्केल लेवल – 15 – 1,82,200 – 2,24,100 रुपये

9- लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल लेवल – 16 – 2,05,400 – 2,24,400 रुपये

11- VCOAS/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG) – (लेवल -17) 2,25,000 रुपये

12- COAS – (लेवल – 18) 2,50,000 रुपये

अगर आप भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं तो जल्दी से ऑनलाइन आवेदन कर लीजिये.  

ये भी पढ़ें: ये हैं भारतीय सेना के 10 मोस्ट पावरफ़ुल हथियार, जो किसी भी देश की सेना को कर सकते हैं तहस-नहस