दुनिया में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते है और पुराने रिकॉर्ड टूटते रहते हैं. हालांकि, एक रिकॉर्ड बनाना उतना आसान नहीं होता, जितना प्रतीत होता है. इसके पीछे रिकॉर्ड बनाने वाले की काबिलियत, डेडिकेशन और कड़ी मेहनत छुपी होती है. भारत के भी ऐसे कई हुनरबाज़ हैं, जिन्होंने अतीत में अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book Of World Records) में दर्ज करवाया है. इनमें से कुछ लोगों ने अजीबो-ग़रीब रिकॉर्ड्स बनाकर लाइमलाइट पाई, तो कुछ लोगों के रिकॉर्ड्स जानकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां चबा लीं.

साल 2022 में भी भारत ने कई चीज़ों में नाम ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज कराया (Indian World Records 2022) है. चलिए आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बता देते हैं. 

guinnessworldrecords

Indian World Records 2022

1. साइकिल पर सुलझाया ‘रूबिक्स क्यूब’

रूबिक्स क्यूब सॉल्व करना कोई आसान काम नहीं है. कई लोग जिन्होंने इसे सुलझाने की कोशिश की, उन्होंने या तो अपना बीच में अपना सब्र खो दिया या कई बार बीच में ही अपना इंट्रेस्ट लूज़ कर दिया. लेकिन चेन्नई के जयदर्शन वेंकटेशन ने इस पज़ल को मात्र 14.32 सेकेंड में बाइसाइकिल पर सॉल्व करके ‘गिनीज़ ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज़ करवाया है. 16 मार्च 2022 को GWR ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस होनहार बालक का वीडियो शेयर किया. इसमें अप जयदर्शन को साइकिल चलाते और रूबिक्स क्यूब एक साथ हल करते हुए देख सकते हैं.

2. उज्जैन में 1 दिन में जले 11.71 लाख दीये

इस साल 2 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 11.71 लाख दीये जलाए गए. जिसके बाद उज्जैन का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Indian World Records 2022) में दर्ज हो गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या के नाम था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ क्षिप्रा नदी के रामघाट पर 15 दीये जलाकर दीप प्रज्ज्वलन की शुरुआत की थी. 

upasanatv

ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड बनाने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है, इन 14 Celebs के नाम भी दर्ज हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

3. अंक ज्योतिष में भारत के नाम पहला रिकॉर्ड

भारत ने इस साल पहली बार अंक ज्योतिष में ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया. ये कारनामा भारत के मशहूर अंकशास्त्री जेसी चौधरी ने कर दिखाया. उन्होंने ये उपलब्धि क़रीब 6000 प्रतिभागियों को प्राचीन विज्ञान के बारे में शिक्षित करके हासिल की. ये प्रतिभागी अमेरिका, ब्रिटेन, मध्य एशिया और भारत से शामिल हुए थे. 

odishaage

4. सैमसंग ने भारत में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सैमसंग ने इस साल भारत में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. सैमसंग की तरफ़ से एक साथ क़रीब 17 शहरों में गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफ़ोन की अनबॉक्सिंग की गई, जो ख़ुद में एक नायाब रिकॉर्ड है. ये रिकॉर्ड 5 मार्च 2022 को बनाया गया था. इवेंट में फ़ोन को प्री-बुक करने वाले यूज़र्स ने हिस्सा लिया था. (Indian World Records 2022)

samsung

5. 1 मिनट में 60 DC कॉमिक्स कैरेक्टर की पहचान का रिकॉर्ड

तमिलनाडु राज्य के रहने वाले 7 वर्षीय चाइल्ड एक्टर निधिश VB ने 19 फ़रवरी 2022 को 1 मिनट में 60 DC कैरेक्टर्स की पहचान करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज़ करवाया था. इससे पहले 53 कैरेक्टर्स की पहचान का रिकॉर्ड गिनीज़ बुक में दर्ज था. निधिश एक तमिल टीवी शो ‘Abiyum Nanum‘ में लीडिंग रोल निभाते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 1937 में स्थापित, डीसी कॉमिक्स दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी कॉमिक बुक कंपनियों में से एक है.

6. विश्व के सबसे बड़े सोलर ट्री का रिकॉर्ड

लुधियाना में सेंटर ऑफ़ साइंटिफ़िक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने विश्व का सबसे बड़ा ‘सोलर ट्री’ बनवाया है, जिसके लिए उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ हो गया. इस सोलर पैनल का कुल दायरा 309.83 स्क्वायर मीटर है, जबकि इससे पहले का विश्व रिकॉर्ड 67 स्क्वायर मीटर का था. ये दिन में क़रीब 160 से 200 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकता है. इसे बनाने में क़रीब 9 महीने का वक़्त लगा था. इस सोलर ट्री का 21 जनवरी 2022 को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया गया था. (Indian World Records 2022)

ddnews

ये भी पढ़ें: ये हैं गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऐस 10 रिकॉर्डस जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

7. 9 साल की उम्र में योगा इंस्ट्रक्टर बनने का रिकॉर्ड

जिस उम्र में बच्चे खेल-कूद में तल्लीन रहते हैं, उस उम्र में भारतीय मूल के रेयांश सुरानी ने एक्सपर्ट योगा टीचर बनकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 9 साल के रेयांश मौजूदा समय में दुबई में अपने के साथ रहते हैं. महज 4 साल की उम्र में वो अपने माता-पिता के साथ योग करने लगे थे. उन्होंने ये रिकॉर्ड 27 जुलाई, 2021 को बनाया था, लेकिन उन्हें रिकॉर्ड का सर्टिफ़िकेट इस साल हासिल हुआ है.

khaleejtimes

8. 1 मिनट में 109 फिंगर-टिप पुश-अप्स करने का रिकॉर्ड

मणिपुर के 24 वर्षीय शख्स थौनाओजम निरंजॉय सिंह ने 1 मिनट में 109 फ़िंगर टिप पुश-अप्स करके इस साल विश्व रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इस साल अपने ही बनाए 105 फ़िंगर-टिप पुश-अप्स के रिकॉर्ड को बड़ी आसानी से तोड़ दिया. अपना पिछला रिकॉर्ड उन्होंने 13 साल पहले हासिल किया था. 

mensxp

भारत क़माल के हुनरबाजों का देश है.