चार दिन की छुट्टी हो तो आप कहां जा सकते हैं? ज़्याजा से ज़्यादा कुल्लू-मनाली या फिर कहीं और आसपास. मगर दो भारतीय ऐसे हैं, जिन्होंने महज़ 4 दिन में सातों महाद्वीप का चक्कर लगा लिया है. जी हां, डॉ. अली ईरानी और सुजॉय कुमार मित्रा नाम के दो भारतीयों ने घुमक्कड़ी का अनोखा गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. (Indians Guinness World Record For Fastest Travel)

indiatimes

ईरानी और मित्रा ने एशिया, अफ़्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका और ओशिनिया सहित दुनिया के सात महाद्वीपों की यात्रा चार दिन में तया की है. डॉ ईरानी और सुजॉय मित्रा ने 4 दिसंबर 2022 को अंटार्कटिका से अपनी यात्रा शुरू की और 7 दिसंबर 2022 को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में इसे समाप्त किया. इन्हें पूरी यात्रा में 3 दिन, 1 घंटा, 5 मिनट और 4 सेकंड का समय लगा है.

कौन हैं ईरानी और मित्रा?

मित्रा और ईरानी दोनों को ही ट्रैवलिंग का शौक़ है. 64 साल के डॉ ईरानी भारतीय क्रिकेट टीम के फ़िजियोथेरेपिस्ट भी रह चुके हैं और अपनी फ़ील्ड का जाना-पहचाना नाम हैं. वो अब तक 90 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं.

वहीं, सुजॉय मित्रा को ट्रैवलिंग का इस कदर शौक़ था कि वो अपनी कॉर्पोरेट लाइफ़ छोड़कर ट्रैवलिंग के बिज़नेस में ही उतर गए. सुजॉय का सपना है कि वो दुनिया में सबसे ज़्यादा ट्रैवल करने वाले भारतीय बनें. अब तक वो 172 देशों को कवर कर चुके हैं.

indiatimes

Indians Guinness World Record For Fastest Travel

डॉ. ईरानी ने कहा, ‘यात्रा सीमाओं को पार करती है और दुनिया भर के लोगों को एकजुट करती है. हम इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाकर बेहद ख़ुश हैं. उम्मीद करते हैं कि दूसरे भी इस यात्रा से इंस्पायर होकर दुनिया घूमने निकलेंगे.’

वहीं, मित्रा ने भी कहा, ‘वो दोनों काफ़ी जोश से भरे यात्री हैं जो ये मानते हैं कि सभी रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. हम एक रिकॉर्ड तोड़ने में सफ़ल हो सकते हैं, लेकिन कल कोई और हमारा रिकॉर्ड तोड़ देगा.’

indiatimes

पहले UAE के शख़्स ने बनाया था रिकॉर्ड

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ये रिकॉर्ड पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के डॉ. खावला अल रोमाइथु के नाम पर था. उन्होंने साल 2020 में सातों महाद्वीप की यात्रा तीन दिन, 14 घंटे, 46 मिनट, 48 सेकंड में पूरी की थी.

ये भी पढ़ें: ReCap2022: 11 शानदार रिकॉर्ड्स जो साल 2022 में भारतीयों ने बनाए, कुछ तो बेहद दिलचस्प हैं