पिछले चार सालों से इंदौर सबसे साफ़ शहर होने के मामले में पहले नंबर पर आ रहा है. उसी शहर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि इंदौर नगर निगम के  कर्मचारी फुटपाथ और सड़कों पर रह रहे बुजुर्गों को शहर के बाहर हाईवे पर छोड़ के जा रहे हैं. 

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे नगर निगम की एक गाड़ी बेघर बुजुर्गों को शहर के बाहर हाईवे पर सामान के साथ छोड़ने पहुंची थी. आसपास के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. वायरल वीडियो में लोग ये बोलते दिख रहे हैं कि कम से कम बुजुर्गों को तो यहां मत छोड़ कर जाओ और इसके चलते सारे लोग निगमकर्मियों को लगातार टोक रहे हैं. 

लोगों के विरोध के बाद निगम कर्मचारी उन बुजुर्गों को वापस ले गए. सोशल मीडिया में भी लोगों का आक्रोश देखने को मिला.

नगर निगम की ओर से सफाई दी गयी कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि इन लोगों को ठण्ड के चलते रैन बसेरा में भेजा जा रहा था. इस घटना के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज़िम्मेदार नगर निगम उपायुक्त सहित दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया और साथ भी बुजुर्गों की देखभाल करने के भी निर्देश जारी किये.

उम्मीद करते हैं आगे ऐसी अमानवीय घटना देखने को न मिले और लोग भी गलत चीज़ों को देखते ही आवाज़ उठायें.