Instagram Influencer Kicked Dog for Reel: इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोशल मीडिया ने आम लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौक़ा दिया, लेकिन इस बात को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है इसने एक फ़ेक दुनिया भी बनाने का काम किया है, जहां लोग लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ भी कर रहे हैं और सारी हदें पार कर देते हैं. 

एक ऐसा ही मामला हाल ही में देखने को मिला है, जिसमें एक Instagram Influencer सिर्फ़ Reel बनाने के लिए कुत्ते को लात मार देती है. वहीं, जब सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना की खबर ली, तो उसे माफ़ी मांगनी पड़ गई. 

आइये, जानते हैं कौन है ये Influencer और क्या है ये पूरा मामला (Instagram Influencer Kicked Dog for Reel).  

सबसे पहले तो आप ये वीडियो देखें

Instagram Influencer Kicked Dog for Reel in Hindi: इस वीडियो में Instagram Influencer पहले कुत्ते को बड़े प्यार से अपने पास मन्नू कहकर बुलाती है. इसके बाद जब कुत्ता महिला के पास आता है, तो वो उसे गाली देकर बुरी तरह लात मार देती है. महिला समेत वहां खड़े लोग ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं. 

1.21 लाख लोग करते हैं फ़ॉलो

Image Source: Instagram

सोचने वाली बात है कि जानवरों के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत करने वाली इस महिला को Instagram पर 1.21 लाख लोग फ़ॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम से मिली जानकारी के अनुसार इस महिला का नाम काजल किरण है, जो Kajaloffcial Kiran से इंस्टाग्राम चलाती है. 

बाद में मांगी माफ़ी 

https://www.instagram.com/p/CllILCQD9o4/

Instagram Influencer Apologized after kicked Dog: ऐसी शर्मनाक घटना वाला वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होता है और लोग महिला को So-called influencer जैसी बातें कहकर निंदा करते हैं, तो महिला को सामने आकर मांफ़ी मांगनी पड़ जाती है. 

महिला ने एक वीडियो पोस्ट करके माफ़ी मांगी है. माफी मांगते हुए महिला कहती है कि, “कल जो हुआ था, वो कुछ सोचा-समझा नहीं था. मैं जानवरों से बहुत प्यार करती हूं, मैंने कोशिश की डॉगी को प्यार करने की, लेकिन जब वो मेरे क़रीब आया, तो मैं डर गई, तो मैंने उसे लात मार दी.”

आगे महिला कहती है कि, “मैंने अभद्र भाषा प्रयोग की इसके लिए मैं माफी चाहती हूं. अपनी बात को जस्टिफ़ाई करने के लिए महिला आगे कहती है कि दिल्ली-मुंबई की भाषा ही ऐसी ही है कि छुटते ही गाली निकलती है. कल के वीडियो के लिए जो आप सभी को तकलीफ़ हुई है, उसके लिए मैं आप सभी से सॉरी बोलती हूं.” 

लोगों ने की कड़ी निंदा  

Instagram Influencer Kicked Dog for Reel:Animal Hope and Wellness नाम की एनजीओ ने कहा कि, “ये मज़ाकिया नहीं था, बल्कि घृणित था. मुझे लगता है कि ये आपके और आपके आसपास के लोगों के लिए मनोरंजक था, लेकिन हम जैसे लोगों के लिए नहीं. आपने अपना असली रंग दिखा दिया है और इसलिए अब आप वो बनने की कोशिश न करें, जो आप है नहीं.” 

वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि ये एक सोच समझकर बनाया गया वीडियो था. वहीं, जान कुमार सानू नाम के एक गायक कहते हैं कि इनके एकाउंट की रिपोर्ट होनी चाहिए. 

इस वीडियो को देखकर साफ़ कहा जा सकता है कि ये महिला कोई एनिमल लवर नहीं है. अगर ऐसा होता, तो महिला उस बेचारे जीव को न लात मारती और न ही अभद्र भाषा का प्रयोग करती. ऐसी घटना पर सख़्त और त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसे कॉन्टेंट क्रिएटर दोबारा किसी जानवर के साथ बद-सुलूकी न कर पाएं. साथ ही सोशल मीडिया युजर्स से भी अनुरोध है कि ऐसे कॉन्टेंट क्रिएटर को फ़ोलो न ही करें, जिसमें इंसानियत नाम की चीज़ ही नहीं.