‘गर्व का पल’ 

IPS अधिकारी कृष्‍ण प्रकाश ने गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा हिंदुस्तान का नाम रौशन किया है. कृष्‍ण प्रकाश ने ‘आयरन मैन’ का ख़िताब जीत दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया है. इसी के साथ वो गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में ‘आयरन मैन’ के नाम से नवाज़े जाने वाले भारतीय सशस्‍त्र बलों के पहले अधिकारी बन गये हैं.

eletsonline

रिपोर्ट के मुताबिक, IPS अधिकारी ने 2017 में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता ‘आयरन मैन ट्रायथलॉन’ को पूरा कर सबको चौंकाया था. आपको बताते चलें कि इसे दुनिया की सबसे कठिन एक दिवसीय प्रतियोगिताओं में गिना जाता है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को 3.8 किमी की तैराकी, 180.2 किमी लंबी साइकिल की सवारी और 42.2 किमी की दौड़ 16 से 17 घंटे के अंदर पूरा करना होता है.   

बीते बुधवार पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त कृष्‍ण प्रकाश ट्विटर के ज़रिये दुनिया से ये ख़ुशख़बरी साझा की. उस पोस्ट के लिये हर हिंदुस्तानी उनकी जीत के लिये बधाई दे रहा है. हमारी तरफ़ से भी IPS अधिकारी को ढेर सारी बधाई!