इसरो ने बुधवार को RISAT-2BR1 और 9 अन्य विदेशी सैटेलाइट्स को सफ़लतापूर्वक लॉन्च कर लिया. अन्य 9 सैटेलाइट्स में से 6 अमेरिका के और 1-1 जापान, इटली और इज़राइल के हैं.


ये PSLV (Polar Satellite Launch Vehicle) का 50वां मिशन था. सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा से ये लॉन्च दोपहर 3:25 बजे लॉन्च किया गया.  

India Today की रिपोर्ट के अनुसार RISAT-2BR1 एक Radar Imaging Earth Observation Satellite है. इसे मिलिट्री से जुड़े कामों के अलावा, खेती-बाड़ी और आपदा प्रबंधन के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. 


RISAT-2BR1 की मिशन लाइफ़ 5 साल है. 

ट्विटर की प्रतिक्रिया: