दुनिया के सबसे बड़े फ़्री साहित्य महोत्सव Jaipur Literature Festival (JLF) की शुरुआत 19 फ़रवरी 2021 से होने जा रही है. 15 सालों से इसका आयोजन राजस्थान की सबसे बड़ी सिटी जयपुर में होता आ रहा है. लेकिन ये पहली बार है जब ये फ़ेस्टिवल पूरी तरह से डिजिटल होगा. 

‘जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल’ को दुनिया का सबसे बड़ा लिटरेचर फ़ेस्टिवल भी कहा जाता है. कोरोना महामारी के चलते इस बार इसका आयोजन पूरी तरह डिजिटल होगा. इस दौरान लोग डिजिटिल सेमिनार को अटेंड कर अपने पसंदीदा लेखक से सवाल-जवाब कर पाएंगे. 

creativeyatra

ये महोत्सव इस बार 19 से 21 फ़रवरी और 26 से 28 फ़रवरी तक चलेगा. इसके लिए आप ऑनलाइन JLF की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस साहित्य उत्सव में दुनिया के सबसे बड़े लेखक, विचारक, राजनीतिज्ञ, खेल जगत के सेलेब्रिटी, मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियां, बिज़नेस लीडर्स और समाज सेवक शामिल होते हैं.   

cntraveller

ख़बर है कि इसके डिजिटल संस्करण में 200 से अधिक वक्ता शामिल होंगे. इस बार ‘कोविड-19’ महामारी पर एक विशेष सत्र का आयोजन भी किया जाएगा. इसका विषय ‘कोविड-19’ के ख़िलाफ भारत की लड़ाई बताया जा रहा है. इस दौरान फ़ेमस राइटर और कवि मार्क हेडन अपनी बेस्टसेलर ‘द क्यूरियस इंसीडेंट ऑफ़ द डॉग इन द नाइट-टाइम’ बुक को लेकर चर्चा करेंगे.  

indianexpress

फे़स्टिवल में बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा और प्रसिद्ध लेखिका शोभा डे के बीच ख़ास बातचीत होगी. सत्र के दौरान प्रियंका अपनी आत्मकथा ‘अनफ़िनिश्ड’ पर भी बात करेंगी. बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ़्ट के को-फ़ाउंडर बिल गेट्स, मनोज बाजपेयी, रामचंद्र गुहा, अर्थ शास्त्री बिबेक देबरोय जैसी हस्तियां भी इस बार जयपुर साहित्य महोत्सव में ऑनलाइन भाग लेंगे.