जापान में एक ऐसा Pub खुलने जा रहा है जहां आप अकेले बैठकर ड्रिंक का आनंद उठा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों? तो जान लीजियि कि इसकी वजह भी कोरोना वायरस है.

abc

रिपोर्ट के मुताबिक, Juden Highball नामक अनोखा Pub, Hokkaido Prefecture के Hakodate में खुलने जा रहा है. यहां एक शख़्स के लिये एक बूथ में एक सीट उपलब्ध होगी. वहीं जापानी सभ्यता के अनुसार आपको ड्रिंक के साथ कुछ cभी दी जायेंगी. डिसेश के साथ आप अकेले बैठ कर मज़े से मदीरापान कर सकते हैं.

soranews24

यही बूथ में Self Order Tablet की सुविधा भी होगी, जिससे कस्टमर आसानी से अपनी मनपसंद चीज़ ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा वहां पॉवर प्लग और फ़्री Wi-fi भी दिया जायेगा. Pub खोलने का पहला मक़सद कोरोना वायरस के चलते सामाजिक दूरी का पालन करना है. दूसरा ये कि Pub, Introverts को उनके अंदाज़ में एंजॉय करने का मौक़ा देता है. जिन लोगों को भीड़-भाड़ पसंद नहीं है और अकेले बैठकर ख़ुद के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, उनके लिये ये Pub बेस्ट है.

soranews24

जापान के नये पब का उद्घाटन 5 फरवरी को होगा, तो अब बताओ जाना चाहोगे यहां?