पुलिस वालों की ऐसी तस्वीर रोज़-रोज़ वायरल नहीं होती, जिसमें वो आम आदमी की मदद करते दिखाई दें. अगर ऐसी कोई सकारात्मक तस्वीर दिखती है तो ज़रूर उसे सब तक पहुंचानी चाहिए.
बेंगलुरु सिटी पुलिस ने ट्विटर पर एक अधिकारी की तस्वीर अपलोड की जिसे सबने सराहा. 4 दिसंबर को अपलोड की गई इस तस्वीर में एक पुलिस अधिकारी एक ऑटोवाले के ख़राब ऑटो को धक्का देता दिख रहा है.
Photo..
— BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) December 4, 2019
Story….
Happy ending. pic.twitter.com/zfZ5lwky5T
ऑटो ख़राब होने की वजह नहीं बताई गई. शायद सड़क पर अचानक बंद हो जाने के कारण परेशान ऑटो वाले की मदद करने के लिए पुलिस वाले ने उसकी मदद की.
लोगों ने पुलिस वाले के इस कदम की ख़ूब तारीफ़ की, यहां तक कि इस पुलिस अधिकारी की तुलना फ़िल्म सिंघम के मुख्य किरदार से भी कर दी गई.
From carrying dead body to pulling auto … Policemen r Always ready … Thank you.
— Roy (@399Roy) December 4, 2019
Our Singham🙏 #proudkannadiga
— Dabangg💪3 (@umarfarooq963) December 4, 2019
Great, hats off to you, Bangalore police.
— Ranjeet Jain (@Ranjeet03067674) December 5, 2019
Great Job sir!!
— Poul (@PoulomeeB) December 5, 2019
Just loving the walk the talk and showing everyone to follow help to grow
— Vinil Kumar Sarode (@vinilsarode) December 5, 2019
अगर ऐसे पुलिस वाले मौजूद हों, तब किसी को थाने में जाने से डर नहीं लगेगा.