पुलिस वालों की ऐसी तस्वीर रोज़-रोज़ वायरल नहीं होती, जिसमें वो आम आदमी की मदद करते दिखाई दें. अगर ऐसी कोई सकारात्मक तस्वीर दिखती है तो ज़रूर उसे सब तक पहुंचानी चाहिए. 

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने ट्विटर पर एक अधिकारी की तस्वीर अपलोड की जिसे सबने सराहा. 4 दिसंबर को अपलोड की गई इस तस्वीर में एक पुलिस अधिकारी एक ऑटोवाले के ख़राब ऑटो को धक्का देता दिख रहा है. 

ऑटो ख़राब होने की वजह नहीं बताई गई. शायद सड़क पर अचानक बंद हो जाने के कारण परेशान ऑटो वाले की मदद करने के लिए पुलिस वाले ने उसकी मदद की. 

लोगों ने पुलिस वाले के इस कदम की ख़ूब तारीफ़ की, यहां तक कि इस पुलिस अधिकारी की तुलना फ़िल्म सिंघम के मुख्य किरदार से भी कर दी गई. 

अगर ऐसे पुलिस वाले मौजूद हों, तब किसी को थाने में जाने से डर नहीं लगेगा.