कुछ लोग होते हैं जो अपनी ड्यूटी तक ठीक से नहीं निभाते. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो ड्यूटी से आगे बढ़कर काम कर जाते हैं. ऐसे लोंगों की तारीफ़ होना लाज़मी है. आज हम आपको ऐसे ही एक शख़्स से मिलवाएंगे. ये केरल पुलिस में बतौर होमगार्ड काम करते हैं. इंटरनेट पर लोग ख़ुद को इनकी प्रशंसा करने से रोक नहीं पा रहे हैं.

बात हो रही है होमगार्ड के.एस सुरेश की. केरल पुलिस ने इनका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो एक बच्ची को बड़े ही प्यार से शांत कर सुलाते दिखाई दे रहे हैं. इस बच्ची के माता-पिता का एक्सीडेंट हो गया था.

twitter

ये बच्ची 7 महीने की है और इनका परिवार अलप्पुझा ज़िले के कयानकुलम इलाके में रहता है. ये कार से अपने घर कहीं से लौट रहे थे तभी ट्रक से इनका एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में बच्ची की बड़ी बहन की तत्काल मृत्यु हो गई और माता-पिता को गंभीर चोटें आईं.

जब इन सबको पुलिस अस्पताल ले गई तब होमगार्ड सुरेश जी ने इनके रिश्तेदारों के आ जाने तक बच्ची का ख़्याल रखा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इनकी तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं. आप भी देखिए:

ड्यूटी करते समय भी इंसानियत का फ़र्ज़ नहीं भूले इस होमगार्ड को हमारा सलाम.