Kidney On Sale: आपने बाबा बंगाली के इलाज से लेकर विमल-पान बहार तक के विज्ञापन दीवारों-खंभों पर लगे देखे होंगे. मगर क्या कभी किडनी बिकने का विज्ञापन देखा है? अगर नहीं देखा हो तो फिर अब देख लीजिए. बेंगलुरु (Bengaluru) में एक शख़्स ने खंभे पर अपनी किडनी बेचने का विज्ञापन चिपका रखा है. (Bengaluru Security Deposit)
इसमें लिखा है- ‘लेफ़्ट किडनी ऑन सेल’.
Kidney On Sale
इस शख़्स को अपनी किडनी बेचने की नौबत इसलिए आ गई है, क्योंकि, इसे मकान डिपॉज़िट देना है.
विज्ञापन में लिखा भी है, ‘मकान मालिक को सिक्योरिटी डिपॉज़िट देने के लिए पैसे की ज़रूरत है.’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पूरे Ad को पढ़ने पर आपकी आंखों से आंसू टपक पड़ेंगे. हालांकि, आंसू दुख में नहीं, बल्क़ि हंसते-हंसते निकलेंगे. (Viral Ad)
दरअसल, पहली लाइन के ठीक नीचे लिखा है- ‘मज़ाक कर रहा हूं, लेकिन मुझे इंदिरानगर में एक घर चाहिए. प्रोफ़ाइल के लिए कोड स्कैन करें.’ Ad देने वाले शख़्स ने इसके साथ ही QR कोड भी प्रिंट किया है.
इंटरनेट पर वायरल इस Ad के साथ बहुत से लोग रिलेट कर पा रहे हैं. उनका भी मानना है कि टेक कैपिटल बेंगलुरु में किराए पर घर लेने के लिए बहुत ज़्यादा अमाउंट और डिपॉजिट मनी लगती है.
I 100% would do this too. Need to attract right ToF, then gotta resort to marketing tactics 🌝
— Anita Rane (@AyeWhatMan) February 26, 2023
Saving this one as I need to use this in coming days
— Pratyush Ranjan (@CalmRanjan) February 26, 2023
@techstarsrk
— /Jatin; (@jatin_s19) February 26, 2023
Maybe this advertisement will help to find a new apartment!
Good call to action for leads 😂😂
— Sandeep Pitla (@sandymark999) February 27, 2023
Mein toh uss PhD ke receptionist ke kidney khudse nikal ke bhej du kisi din
— Alex (@ekadrakvalichai) February 26, 2023
God provided 2 kidneys for a reason. Choose wisely.
— Dipesh Kumar (@_dipeshkumar) February 26, 2023
IPhone or Security Money for rent 😎🥲
I doubt the kidney would be enough to fund the deposit these days 🫠
— Rocket Health 🚀 (@rockethealthIN) February 26, 2023
Bhai kidney ka rate bolo
— Ak Ankit (@AkAnkit58343633) February 26, 2023
I need for my uncle
क्या आपको भी मकान डिपॉज़िट भरना भारी पड़ता है?
ये भी पढ़ें: 7 तस्वीरों में देखिए Doggy Dhaba, इंदौर के एक कपल ने शुरू किया है कुत्तों के लिए ये स्पेशल ढाबा