सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई चलैंज या फिर फ़ोटो ट्रेंड होती रहती है. चूंकि क्रिसमस आने में बस एक ही दिन बचा है, तो फिर ये फ़ेस्टिवल कैसे इससे अछूता रह सकता है. सोशल मीडिया पर लोग अब क्रिसमस स्पेशल हेयर स्टाइल लेकर आए हैं, ये कोई ऐसा-वैसा हेयरस्टाइल नहीं है, इसमें क्रिसमस ट्री को भी जगह दी गई है.

सोशल मीडिया पर इस अनोखे हेयर स्टाइल की तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है. इसमें लोग अपने बालों को क्रिसमस ट्री की तरह सजा रहे हैं. इसके लिए अपने बालों पर लड़ियां, रिबन, स्टार, घंटियां आदि भी लगाते दिख रहे हैं. हैं न मज़े की बात. तो आप भी देखिए:

भले ही क्रिसमस ट्री जैसे दिखने वाला ये हेयर स्टाइल आपको अजीब लगे, लेकिन इससे पता चलता है कि लोग क्रिसमस को कितना चाहते हैं. इतना कि ख़ुद को उसके रंग में रंगने के लिए इस तरह के एक्सपेरिमेंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ट्रेंड साल 2016 में शुरू हुआ था.

ख़ैर, जो भी हो हर किसी का फ़ेस्टिवल सेलिब्रेट करने का तरीका अलग-अलग होता. यही बात है जो एक फ़ेस्टिवल को सतरंगी बनाती है. क्यों है कि नहीं? 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.