Legal Age Of Drinking Alcohol In India: भारत में एक शख़्स अगर शराब पीना चाहता है तो उसकी न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए? आप में से बहुत से लोग इसका जवाब 18 देंगे. मगर क्या क़ानूनी तौर पर ये सही उम्र है? जवाब है हां. मगर ये पूरी तरह सच भी नहीं है. क्योंकि, भारत के अलग-अलग राज्यों में शराब पीने की न्यूनतम उम्र में अंतर है. कहीं ये 18 है तो कहीं 25 और किसी राज्य में 21 भी है.

healthline

बता दें, भारत में क़रीब 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं, जिसमें से 95 प्रतिशत पुरुष हैं, जिनकी उम्र 18 से 49 वर्ष के बीच है. वहीं, सर्वे कंपनी क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2020 में दक्षिण भारत के 5 राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल मिलकर देश में बिकने वाली कुल शराब का 45 प्रतिशत सेवन तो अकेले ही कर गए थे.

रिसर्च के मुताबिक़, भारत में सबसे अधिक शराब पीने वाले लोगों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है.

bbc

अब आइए जानते हैं कि के अलग-अलग राज्य में शराब पीने की लीगल उम्र क्या है…

Legal Age Of Drinking Alcohol In India:

शराब पीने की क़ानूनी उम्र 18 साल 

जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, गोवा, पुडुचेरी, राजस्‍थान और सिक्किम में शराब पीने की क़ानूनी उम्र कम से कम 18 वर्ष है.

शराब पीने की क़ानूनी उम्र 21 साल 

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश,  मेघालय, मिज़ोरम, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में शराब पीने की न्यूनतम लीगल उम्र 21 वर्ष है. यानी इन राज्यों में 21 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोग शराब पी सकते हैं. दिल्‍ली में शराब पीने की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष हुआ करती थी. लेकिन नई आबकारी नीति में ये उम्र घटाकर 21 वर्ष कर दी गई. (Legal Age Of Drinking Alcohol In India)

v2

शराब पीने की क़ानूनी उम्र 23 साल 

भारत का एकलौता राज्य केरल है, जहां शराब पीने की क़ानूनी न्यूनतम उम्र 23 साल है.

शराब पीने की क़ानूनी उम्र 25 साल 

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और दादरा व नगर हवेली में शराब पीने की न्यूनतम कानूनी उम्र 25 वर्ष है.

ये भी पढ़ें: अगर शराबी 1 महीने तक शराब ना पिए, तो शरीर पर क्या असर पड़ेगा?

वहीं, देश में कुछ ऐसे भी राज्य हैं, जहां आप किसी भी उम्र में शराब नहीं पी सकते. यानी उन राज्यों में शराब बैन है. ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं बिहार, गुजरात, मणिपुर, नागालैंड और लक्षद्वीप.