कोरोना वायरस की जंग को जीतने के लिए भारत में हर रोज़ मदद के लिए कई हाथ आगे आ रहे हैं. बिज़नसमैन हों या फ़िल्म स्टार्स सब मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हाल ही में एक छोटा सा बच्चा भी इस कड़ी से जुड़ गया है. इस बच्चे ने अपनी पिगी बैंक की सारी सेविंग को कोरोना पीड़ित लोगों के लिए सरकार को डोनेट कर दिया है. ये बच्चा 7 साल का है और मिज़ोरम के कोलासिब के वेंगलई इलाके में रहता है.   

मिज़ोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने बच्चे की सराहना करते हुए एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में ‘हीरो’ लिखते हुए पूरी बात बताई,

इस 7 साल के बच्चे Rommel Lalmuansanga की छोटी सी गठरी में 333 रुपये के सिक्के मिले. Rommel ने अपनी पूरी सेविंग टास्क फ़ोर्स को कोविड-19 से जंग में मदद के लिए सौंप दी है. सीएम ने बच्चे को हीरो बताते हुए ढेरों आशीर्वाद दिए.

ट्विटर पर बच्चे की जमकर सराहना कर रहे हैं लोग:

आपको बता दें, इससे पहले 6 साल के बच्चे ने भी अपनी गुल्लक की पूरी जमा राशि को दान कर दिया था. इस कहानी को कार्यकर्ता उमर ख़ालिद ने ट्विटर पर शेयर किया था. 

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.