तमिलनाडु के विरुधूनगर पुलिस ने बीते रविवार को एक 29 वर्षीय शख़्स को गिरफ़्तार किया.  

The News Minute की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ाहिर हुसैन ने 10 रुपये में एक प्लेट बिरयानी का विज्ञापन दिया था जिसके बाद उसकी नई दुकान के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई थी. नई दुकान के उद्घाटन की ख़ुशी में हुसैन ने ये ऑफ़र दिया था. 

DNA India

हुसैन ने विज्ञापन में ये भी लिखा था कि सस्ती बिरयानी सिर्फ़ सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मिलेगी. 11 बजे के आस-पास बहुत से लोग दुकान के बाहर जमा हो गये, वो भी बिना मास्क के. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे.  

हुसैन की दुकान ने लगभग 2500 पैकेट बिरयानी तैयार की थी. 500 पैकेट बिरयानी की बिक्री हुई थी और पुलिस आ गई और भीड़ को खदेड़ा. बिरयानी के लिए जमा हुई भीड़ की वजह से ट्रैफ़िक जाम लग रहा था. 2 पुलिसवालों को दुकान के बाहर तैनात किया गया ताकी भीड़ दोबारा जमा न हो और हुसैन को गिरफ़्तार किया गया. 

The News Minute

एक अन्य पुलिस अफ़सर ने बाक़ी बिरयानी के पैकेट ज़रूरतमंदों में बांटें. पुलिस ने हुसैने के ख़िलाफ़ IPC सेक्शन 188, 269 और 278 के तहत FIR दर्ज़ किया. पुलिस ने हुसैन को वॉरनिंग देकर स्टेशन बेल दे दिया.