पैंडमिक के दौर में कुछ लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और कुछ लोग ऐसे मास्क पहन रहे हैं.
और कुछ लोग को मास्क पहनना चाहते हैं पर ज़रा स्टाइल मार के.




एक रिपोर्ट के अनुसार, Salford, Greater Manchester में एक शख़्स ने अपनी गरदन पर अजगर लपेट लिया और बस पर चढ़ गया. ये घटना बीते 14 सितंबर की है.
उसी बस में सवार एक 46 वर्षीय शख़्स ने Metro को बताया कि बंदे ने अजगर को मास्क की तरह लपेट रखा था.

एक्सपर्ट्स ने सांप को बतौर मास्क लगाने से मना किया है!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़