Plants Shopping Mall Ranchi: देश हो या विदेश पर्यावरण के प्रति जागरुकता अभियान हर जगह चलाया जाता है क्योंकि जब हम पर्यावरण को बचाएंगे तो ही हमारी ज़िंदगी भी बचेगी. शुद्ध हवा में सांस लेना स्वास्थय के लिए भी बेहतर होता है और शुद्ध हवा पेड़-पौधों से ही मिलती है. इसलिए आजकल, जगह-जगह पर नर्सरी खुल गई हैं, जहां आप हर तरह के पेड़-पौधे ले सकते हैं. मगर रांची के युवक ने नर्सरी नहीं, बल्कि पेड़-पौधों को शॉपिंग मॉल बना दिया है.
आइए जानते हैं कि, पेड़-पौधों के शॉपिंग मॉल (Plants Shopping Mall Ranchi) में क्या ख़ास है और इसको बनाने की वजह क्या है?
इस शॉपिंग मॉल के मालिक रांची के रहने वाले 23 साल के सौरभ कुमार हैं, जो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. सौरभ को पेड़-पौधों से बहुत प्यार है, जिसकी वजह से उन्होंने ये अनोखा शॉपिंग मॉल बना डाला. इस शॉपिंग मॉल में हर क़िस्म के पौधे मिल जाएंगे. पौधों की नर्सरी को मॉल जैसा माहौल देने के लिए पौधे एक गेट के अंदर लगाए गए हैं, जिसे देखकर बिल्कुल मॉल वाली फ़ीलिंग आती है.
ये भी पढ़ें: 7 तस्वीरों में देखिए Doggy Dhaba, इंदौर के एक कपल ने शुरू किया है कुत्तों के लिए ये स्पेशल ढाबा
पर्यावरण से प्यार करने वाले सौरभ ने नौकरी करने के बजाय लोगों को अपने मॉल के आइडिया के ज़रिए पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का फ़ैसला लिया. सौरभ ने द बेटर इंडिया से बात करते हुए कहा,
मैं ये चाहता हूं कि हर कोई पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक हो और पेड़-पौधों से प्यार करे. इसलिए मैंने एक ऐसी नर्सरी तैयार की जो मॉल जैसी दिखती है. मुझे पता है कि, आजकल लोग छत, बालकनी और आंगन आदि न होने की वजह से पौधे नहीं लगा पाते हैं ऐसे में मैं उन सभी लोगों को घर के अंदर पौधे लगाने में मदद करना चाहता हूं.
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सौरभ के शॉपिंग मॉल में सिर्फ़ इंडोर प्लांट्स (Plants Shopping Mall Ranchi) ही हैं. इस शॉपिंग मॉल में पौधों की 300 से ज़्यादा क़िस्में मिल जाएंगी.
ये भी पढ़ें: नेक पहल, तपती गर्मी में जयपुर के 6 मंज़िला आशियाने में आराम फरमाएंगे पक्षी, मिलेगा दाना-पानी भी
सौरभ ने आगे बताया,
मेरे पिता जी चाहते थे कि, मैं पढ़ूं और नौकरी करूं. इसलिए मैंने इंजीनियरिंग की, लेकिन पेड़-पौधों के प्रति उनके प्यार ने नौकरी की जगह उन्हें शॉपिंग मॉल खोलने की प्रेरणा दी.
सौरभ की इस नर्सरी को खोलने में उनकी आर्थिक मदद उनके पिता ने की थी. आज इनका ये शॉपिंग मॉल रांची के लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा है और इसके ज़रिए कई लोगों को रोज़गार भी मिल रहा है.