बीते बुधवार रात करीब 10 बजे से सोशल नेटवर्किंग साइट्स फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन रहा, जिस कारण यूज़र्स काफ़ी परेशान दिखाई दिए हैं. हांलाकि, कहा जा रहा है कि ये समस्या करीब 1 घंटे बाद ख़त्म हो गई थी पर इसके बाद गुरुवार को लोगों ने फिर से फ़ेसबुक, WhatsApp और इंस्टाग्राम काम न करने की शिकायत की.  

complex

रिपोर्ट के अनुसार, फ़ेसबुक खोलने पर ‘समथिंग वेंट रॉन्ग’ और ‘फे़सबुक विल बी बैक सून’ लिखा हुआ आ रहा था. फ़ेसबुक यूज़र्स ने इस समस्या को लेकर ट्विटर पर शिकायत भी दर्ज कराई. वहीं अपने यूज़र्स को परेशान देख फ़ेसबुक ने उसका जवाब देते हुए लिखा कि हमें पता है कि लोगों को फ़ेसबुक फ़ैमिली के Apps ओपन करते समय समस्या हो रही है और हम इस पर काम कर रहे हैं. जल्द से जल्द इसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.  

indianexpress

अब फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होना कोई छोटी बात तो नहीं थी. ऐसे में Meme सेना कहां पीछे रहने वाली थी, उनका ये रिएक्शन देख कर सारा गुस्सा शांत हो गया: 

india.com